दुमका: कांग्रेस विधायक ने सुनी लोगों की समस्याएं
जामा कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत् जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी की उपस्थिति में जनसुनवाही कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस जनसुनवाही कार्यक्रम में विधायक ने क्षेत्र की जनता से रूबरू होकर उनकी समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष महेश राम चंद्रवंशी, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रदेश प्रतिनिधि प्रेम कुमार साह, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रोमी इमाम सरोज शेख, विलियम टुडू मुख्य रूप से उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विमल बेसरा ने किया। जामा क्षेत्र से दर्जनों की संख्या में अपना अपना आवेदन लेकर लोग जनसुनवाही में पहुंचे। और विधायक ने संबंधित पदाधिकारी से दूरभाष के माध्यम से बात कर सभी का समाधान किया। चौक पर चाय बेचने वाले सुमन दर्वे की शिकायत पर कि उसकी चाय की दुकान 8:00 बजे रात के बाद पुलिस द्वारा बंद करने के निर्देश पर संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री बनता है ऐसी हालत में आप चाय वाले को परेशान ना किया करें।
इस जनसुनवाई कार्यक्रम में पीएम आवास, अंबेडकर आवास, पेंशन, कृषि ऋण माफी को लेकर चर्चा हुई। विधायक ने उपायुक्त दुमका से मोबाइल से बात कर जामा की जनता की समस्याओं का समाधान करने की बात कही।
मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामनाथ दरवे, रामजीवन राउत, गुड्डू पंडित, प्रीतम मंडल, आनंद पंडित, सरजू राणा, अनंत लाल पंडित, मोहम्मद कलाम, मोहम्मद अनवर, कैलाश मंडल, शंकर मंडल, भिखू मोहली, उदय मोहाली, फ्रांसिस मुर्मू, गोविंद राय, महेंद्र मिर्धा, सुनीता देवी, बॉबी कुमारी, महेंद्र मंडल, मुन्ना दरवे, मनोज राय, घनश्याम दरबे के साथ साथ साथ कृषक मित्र सुशील यादव अपनी पूरी टीम के साथ कृषक मित्रों के समस्या का समाधान करने के लिए विधायक से गुहार लगायी।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve