दुमका: एकदिवसीय कार्यशाला संपन्न
दुमका (जामा): बिरसा दिव्यांग समिति एवं साइटसेवर्स इंडिया के सहयोग से मंगलवार को प्रखण्ड स्तरीय ओपीडी सुदृढिकरण पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन प्रखण्ड परिसर में किया गया। जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष नितेश ने किया।
कार्यशाला में दिव्यांगजनों से जुड़ी मूलभूत समस्याओं के साथ-साथ कई विषयों पर चर्चा किया गया, जिसमें जिन दिव्यांग का प्रमाण पत्र नहीं बना है वह सबका प्रमाण पत्र बनवाकर उनको सर्वजन पेंशन योजना से पेंशन दिलवाने का प्रयासरत है। साथ ही दिव्यांगजनों को एसएचजी में जोड़ना, राशन कार्ड, अन्योदय कार्ड, आयुष्मान भारत, यूडीआईडी कार्ड आदि योजनाओं से जोड़ रहे है। यदि कोई दिव्यांग अपना खुद का रोजगार करना चाहते हैं तो उनको मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के माध्यम से ऋण दिलवाकर स्वरोजगार करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। सभी दिव्यांगों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्या को रखा और पंचायत, गाँव स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम करने का निर्णय लिया दिव्यांगों को समान्य मानव श्रेणी में लाने के लिए बिरसा दिव्यांग समिति साइटसेवर्स कार्य कर रही है।
इस कार्यक्रम में विवेक कुमार सिंह, सिक्की, डमरूधर सफल सिक्की, डमरूधर, कांशीनाथ, जानकी, द्वारिका कुंवर आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve