देवघर: डीएवी, भण्डारकोला में मतदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
सातर रोड स्थित डीएवी भण्डारकोला में जिला निर्वाचन आयोग प्राधिकार, देवघर द्वारा मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। अतिथियों के स्वागत में शौर्य पाठक ने स्वागत नृत्य की खूबसूरत प्रस्तुति की। उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह एवं उनकी टीम ने कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए महत्वपूर्ण बातों को बताया। उन्होंने वोट के महत्व को समझाया और चुनाव से संबंधित जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर गणेश लाल बरनवाल ने भावी मतदाता, चुनाव मतदाता और मतदाता जागरूकता के बारे में विस्तार से चर्चा किया। मास्टर ट्रेनर रामकृष्ण पाण्डेय, सिल्वस्टर केरकेट्टा और राकेश कुजूर ने बारी बारी से बच्चों को मतदान के प्रति जागरूक किया। बच्चों को वोटर हेल्पलाइन एप्प के प्रयोग और फायदे के बारे में बताया गया। बच्चे इस जागरूकता कार्यक्रम से बहुत लाभान्वित हुए।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने उप निर्वाचन पदाधिकारी का इस तरह के कार्यक्रम को करवाने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।