दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: उप विकास आयुक्त ने किया राजकीय पुस्तकालय का निरीक्षण

दुमका: जिले के उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा ने बुधवार को राजकीय पुस्तकालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में RFID System, पुस्तकों की टैगिंग, सदस्यता राशि के संधारण, इन्टरनेट की सुविधा आदि की जानकारी पुस्तकालयाध्यक्ष से प्राप्त की गई। पुस्तकालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से संवाद किया गया, जिसमें छात्रों द्वारा अतिरिक्त कर्सी, लाईट, बाथरूम की साफ-सफाई, पेयजल की सुविधा के संबंध में आग्रह किया गया। उक्त के आलोक में उप विकास आयुक्त श्री सिन्हा ने पुस्तकालयाध्यक्ष को वाटर फिल्टर की मरम्मति कराने, अतिरिक्त कुर्सी का प्रबंध करने, पर्याप्त लाईट की सुविधा प्रदान करने का निदेश दिया। पुस्तकालय में उपलब्ध राशि का उपयोग छात्रों को बेहतर शैक्षणिक सुविधा प्रदान करने हेतु निदेशित किया गया। पुस्तकालय से निर्गत होने वाले पुस्तकों के सम्यक संधारण एवं निर्गत पुस्तकों की वापसी सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया। सभी पुस्तकों का शीघ्र RFID System से टैगिंग करने एवं ई-ग्रन्थालय पर अपलोड कराने का निदेश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार हेंब्रम, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं अन्य कर्मी मौजूद थे।

रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan