दुमका: सिकामुवि के नेशनल कांफ्रेंस में जुटेंगे देश के जाने-माने शिक्षाविद्, सेना और कॉर्पोरेट जगत के लोग
दुमका: सिदो-कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका द्वारा 4-5 नवंबर 2023 को आयोजित होने वाले दो दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस में देश के विभिन्न हिस्से से जाने-माने शिक्षाविद् के अलावे सेना और उद्योग जगत के लोग भी जुटेंगे।
इस कांफ्रेंस के कन्वेनर डॉ जैनेंद्र यादव ने जानकारी दी है कि इस कांफ्रेंस में इण्डियन पोलिटिकल साइंस एसोसिएशन के जेनरल सेक्रेटरी और महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी मोतिहारी के पूर्व कुलपति प्रो (डॉ) संजीव कुमार शर्मा, सेंट्रल यूनिवर्सिटी हरियाणा की प्रति कुलपति और बी.पी.एस. महिला विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति प्रो (डॉ ) सुषमा यादव, जयप्रकाश यूनिवर्सिटी छपरा के पूर्व कुलपति हरिकेश सिंह, प्रो चंद्रभूषण शर्मा, स्कूल ऑफ़ एजुकेशन, इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली, शायंतनी बनर्जी, विभागाध्यक्ष अंग्रेज़ी विभाग, एमिटी यूनिवर्सिटी, राँची के अलावे कर्नल प्रेम प्रकाश सेना मेडल (सेवानिवृत्त) और कॉर्पोरेट जगत से पछवाड़ा कोल ब्लॉक के जेनरल मैनेजर सूरजजीत दास आमंत्रित वक्ता के रूप में भाग लेंगे।
इन सबके अलावा देश के लगभग बीस यूनिवर्सिटी के शिक्षक और शोधार्थी भी इस नेशनल कांफ्रेंस में हिस्सा लेंगे। डॉ जैनेंद्र यादव ने बताया की इस कांफ्रेंस की तैयारी विश्वविद्यालय स्तर पर कुलपति प्रो. डॉ. बिमल प्रसाद सिंह के नेतृत्व में ज़ोर-शोर से की जा रही है। कार्यक्रम का सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति स्वयं सारी तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं।
ज्ञात हो इस कांफ्रेंस के संरक्षक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डॉ) बिमल प्रसाद सिंह हैं जबकि कन्वेनर सामाजिक विज्ञान संकाय के डीन सह स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जैनेंद्र यादव हैं, आयोजन सचिव डॉ संजीव कुमार सिन्हा और कार्डिनेटर डॉ अजय सिन्हा है। इतिहास विभाग की प्रो अमिता कुमारी संयुक्त आयोजन सचिव और भौतिकी के डॉ राजेश यादव कोषाध्यक्ष बनाया गया हैं। इसके अतिरिक्त कांफ्रेंस के सफल आयोजन के लिये विभिन्न समितियाँ बनाई गई हैं। कमिटी में विभिन्न स्नातकोतर विभाग के शिक्षकों को समन्वयक एवं सदस्य बनाया गए है। सभी समितियों के शिक्षक इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारी में जुट गए है।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan