देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: फील्ड इन्वेस्टिगेटर्स को मिला प्रशिक्षण


राज्य शैक्षिक उपलब्धि सर्वेक्षण-परख भारत के सभी ब्लॉकों और जिलों के स्कूलों का एक व्यापक मूल्यांकन है जो 3 नवंबर को आयोजित होने जा रहा है। इसका प्राथमिक उद्देश्य सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों को शामिल करते हुए ब्लॉक स्तर पर शिक्षा प्रणाली के समग्र उपलब्धि का मूल्यांकन करना है। यह व्यक्तिगत छात्रों के प्रदर्शन का आकलन नहीं करता है, बल्कि यह समग्र रूप से शिक्षा प्रणाली का मूल्यांकन करता है।

इसे ध्यान में रखते हुए आज लगभग 400 फील्ड इन्वेस्टिगेटर्स को जिला स्तर पर आर.एल.सराफ स्कूल में प्रशिक्षण दिया गया। यह कक्षा 3, 6 और 9 के छात्रों के उपलब्धि का मूल्यांकन कर सीखने के मानकों में सुधार करने के लिए लक्षित करता है। जिला स्तरीय समन्वयक मुकेश कुमार सिंह एवं किरण कुमारी ने एफआइ को प्रशिक्षण दिया। जिला स्तरीय समन्वयक मुकेश कुमार सिंह ने एफआइ को बताया कि स्कूल स्तर पर इस परीक्षा को कैसे आयोजित किया जाना है। उन्होंने कहा कि यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो हमारे राज्य की रैंक तय करेगी। उन्होंने कहा कि हमारी टीम के प्रयास से हम जिला स्तर पर परीक्षा का सुचारू आयोजन सुनिश्चित करेंगे। जानकारी के अनुसार, यह परीक्षा ओ.एम.आर शीट पर आयोजित की जाएगी। जिला स्तर पर एक स्ट्रांग रूम बनाया गया है, जहां से सामग्री ब्लॉकों को उपलब्ध कराई जाएगी और ब्लॉक इसे फील्ड जांचकर्ताओं को सौंप देंगे। प्रश्नों में तीन भाग होंगे – स्कूल प्रश्नावली, शिक्षक प्रश्नावली और छात्र प्रश्नावली। इसमें छात्रों के साथ साथ शिक्षको एवं विद्यालय का भी मूल्यांकन किया जाना है।

इस प्रशिक्षण में ए.पी.ओ संजय कुमार, बी.पी.ओ रमेश झा, बी.पी.ओ संदीप मोदी, राम सागर चौधरी, बी.आर.पी सितांशु बी.आर.पी राधे श्याम झा, सीआरपी राकेश राय एवं अन्य उपस्थित थे।