दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: बारापलासी में धूमधाम से दुर्गा प्रतिमा का किया गया विसर्जन

दुमका: जामा प्रखंड क्षेत्र के बारा पलासी मंदिर में शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य में स्थापित माँ दुर्गा की प्रतिमा का गुरुवार देर शाम परंपरा के अनुसार पंडित की अगुवाई में गाजे बाजे के साथ विसर्जन किया गया। बारापलासी वासियों ने माँ दुर्गा को अश्रुपूरित नेत्रों से विदाई दी। इस दौरान दुर्गा मां की जय घोष के साथ श्रद्धालुओं ने बगल के पवित्र तालाब में दुर्गा के प्रतिमा का विसर्जन किया। इसके साथ तीन दिन तक चलने वाला मेला का समापन हो गया।
बताते चलें कि हर साल दुर्गा मंदिर के सामने सप्तमी से द्वादसी तक परमपरागत ढंग से ढाक नृत्य पेश किया जाता है। मौके पर तरह तरह के दृश्य दिखाए जाते है। जिसे देखने के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़ते हैं। मेला देखने जो भी दर्शक आते हैं एक झलक ढाक नृत्य का आंनद उठाना नही भूलते। ढाक नृत्य के कलाकार पुरखों की परंपरा का निर्वाहन करते आ रहे हैं।
इस मौके पर आयोजन समिति अध्यक्ष गोकुल विहारी सेन, सचिव प्रेम कुमार साह, सुरेश भालोटिया, गणेश मंडल, राज कुमार मंडल, मधुमंगल नाग, गुलाब राय, प्रकाश ठाकुर, तुसार कांत कुंवर, सुभाष नाग, तापस लाहा, संजीव कुमार, प्रकाश भुवानियां, अजय भुवानियां, मुन्ना जोशी, मनोज जोशी सहित अन्य मौजूद थे।

रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve