दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: जिला शिक्षा अधीक्षक को जिला शिक्षा पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार मिलने पर पुष्पगुच्छ देकर किया सम्मानित

दुमका: जिला शिक्षा अधीक्षक दुमका आशीष कुमार हेम्ब्रम को जिला शिक्षा पदाधिकारी, दुमका का अतिरिक्त प्रभार मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार झा एवं डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस दुमका के प्रभारी प्राचार्य डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री आशीष को पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
प्रभारी प्राचार्य डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह एवं प्रमंडलीय अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार झा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री आशीष का अभिनन्दन करते हुए कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी आशीष कुमार हेम्ब्रम के नेतृत्व में दुमका जिला का शैक्षणिक वातावरण अपने चर्मोत्कर्ष पर पहुचेगा।
डॉ. दिलीप ने दुमका जिला में शैक्षणिक सुधार एवं भारत स्काउट एवं गाइड तथा एनसीसी के सफल संचालन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री आशीष के साथ विस्तृत चर्चा किया।
प्रभारी प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि हमसभी सौभाग्यशाली हैं कि आशीष कुमार हेम्ब्रम के रूप में दुमका जिला को एक युवा एवं कर्मठ जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक प्राप्त हुआ है। जिला शिक्षा पदाधिकारी आशीष कुमार हेम्ब्रम ने कहा कि दुमका जिला में शैक्षणिक माहौल में उत्कृष्टता के साथ मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में शत प्रतिशत परीक्षाफल प्राप्त करना तथा ड्राप आउट सभी बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़कर उनका विद्यालय में नामांकन कराके उनका विद्यालय में ठहराव सुनिश्चित करना मेरे कार्यकाल की प्राथमिकता होगी।
अभिनन्दन समारोह में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के कार्यालय प्रधान समीर कुमार घोष,कार्यालय सहायक भोला भारती एवं संजीव कुमार भी उपस्थित थे।

रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan