देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: कथा वाचक संत श्री शंभू शरण लाटा जी के प्रवचन का आज दूसरा दिन

पुरन्दाह मोड स्थित होटल शांति इंटरनेशनल के सभागार में कथा वाचक संत श्री शंभू शरण लाटा जी के प्रवचन का आज दूसरा दिन है।
कथावाचक शंभू शरण ने कहा कि

जीना है अगर सुख से हंस-हंसकर सदा जी ले जीना है अगर सुख से राम कथा रस पीले
इस कलयुग में किसी के मन में कथा की प्रेरणा होती है तो शिव भक्ति से ही होती है।
संसार में आज ज्यादा दुख का कारण संशय है वह व्यक्ति खुश नहीं रह सकता मनुष्य अपना समय थोड़ा सा निकाल कर भगवान भक्ति में लगाना चाहिए।
इस कलयुग में राम नाम से बढ़कर कुछ नहीं है।


राम कथा में आज भगवान शिव का विवाह प्रसंग चल जिसमें भगवान शिव का विवाह दिखलाया गया भगवान के विवाह में भूत प्रेत बेताल आदि बाराती बनकर आए अद्भुत नजारा सभी भक्तों के बीच बधाइयां बंटी गई श्रोताओं शिव के विवाह पर भाव विभोर हो गए।
कथा 2:30 बजे से 6:30 तक चलती है उसके बाद सभी भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
इस कथा के मुख्य यजमान छत्तीसगढ़ के बिलोटिया परिवार महेश अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी में शिव विवाह करवाया। इस भागवत कथा में मुख्य रूप से गौरी शंकर अग्रवाल, महेश अग्रवाल, दीनदयाल कटनी, राजू धनिया, दीपक अग्रवाल, दीपेश अग्रवाल, गोवर्धन मोर, नीलेश अग्रवाल, मारवाड़ी अग्रवाल सम्मेलन के प्रमंडलीय उपाध्यक्ष शिवकुमार सर्राफ, सचिन सुल्तानिया, अनिल झुनझुनवाला मुख्य रूप से उपस्थित थे।