देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा स्तरीय नेतृत्व विकास मिशन की बैठक संपन्न

देवघर विधानसभा स्तरीय नेतृत्व विकास मिशन (एलडीएम) की एक विशेष बैठक पार्टी कार्यालय में कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश की अध्यक्षता में की गई। कांग्रेस द्वारा उदयपुर महाधिवेशन में लिए गए निर्णय के आलोक में अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक तथा पिछड़ी जातियों में नेतृत्व क्षमता विकास करने को लेकर किया जा रहा है। इसके लिए प्रारंभिक तौर पर एससी,एसटी आरक्षित लोकसभा तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में एलडीएम का कमिटी गठित कर आगे की रणनीति के लिए संयोजक नियुक्त किया गया है। बैठक में एलडीएम के कार्यक्रमों एवं सांगठनिक स्वरुप की समीक्षा करते हुए जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने बताया कि हमारे नेता सोनिया गांधी तथा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देश पर इन जातियों की विकास एवं राजनीतिक रुप से बढ़ावा देने के लिए यह कार्यक्रम पूरे देश में कांग्रेस चला रही है।इस निमित्त नियमत: विधानसभा स्तरीय विधानसभा कोर्डिनेशन टीम (एसटी) तथा प्रखंड व नगर कोर्डिनेशन टीम (बीसीटी) का गठन कर ली गई है।
एलडीएम के देवघर विधानसभा प्रभारी सुधांशु शेखर झा ने कहा कि पार्टी के नेतृत्व के निर्देश और हमारे नेता राहुल गांधी की दूरगामी सोच है कि देश में एससी एसटी ओबीसी एवं अल्पसंख्यक नेताओं की पहचान करके जिनके पास सामुदायिक मुद्दों की गहरी समझ है और उन्हें बढ़ावा देने की जरूरत, इन समुदायों को सशक्त बनाने की दिशा में काम किया जाए ताकि उन्हें कांग्रेस पार्टी के प्रति प्रेरित किया जा सके। पार्टी इन समुदायों के बीच अपनी पहुंच और संबंध को गहरा करने के लिए तथा उनके नेतृत्व क्षमता को बढ़ाने के लिए यह मिशन चलाया है। ताकि जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी मिल सके।
बैठक में आजसू के नेता करण शर्मा ने कांग्रेस में कांग्रेस के निति सिद्धांतों से प्रभावित होकर पार्टी में योगदान दिया। जिन्हें जिलाध्यक्ष ने माला पहनाकर स्वागत करते हुए पार्टी में शामिल कराया।
इस दौरान प्रदेश सचिव राजेंद्र दास, अवधेश प्रजापति, प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, नगर अध्यक्ष रवि केसरी, अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष जवाहर मिर्धा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मो बैलालुद्दीन, ओबीसी जिलाध्यक्ष महादेव पंडित, महिला अध्यक्षा चमेली देवी, जिला के पदाधिकारी गणेश दास, मकसूद आलम, सिराजुद्दीन, अर्जुन राउत, वृजभूषण राम, प्रखंड अध्यक्ष हेमंत चौधरी, गौतम तुरी, कुमार बाबा, युवा के अनुराग आनंद, राहुल राज, सौरभ दास, एनएसयूआइ नगर अध्यक्ष आशुतोष पासवान, मन्नु चौधरी, राहुल कुमार, मो जब्बार आलम, गोलू, संतोष आदि मौजूद थे।