देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: दूसरे स्कूल ओलंपिक गेम्स के लिए बैठक का आयोजन

7 से 9 दिसंबर तक स्थानीय कुमैठा स्टेडियम में चलने वाले दूसरे स्कूल ओलंपिक गेम्स के लिए एक बैठक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में किया गया जिसकी अध्यक्षता ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सुनील खवाड़े के द्वारा किया गया।

आज के बैठक में स्कूल ओलंपिक को अच्छे तरीके से कराने पे चर्चा हुआ। इस बार करीब सभी स्कूल से 2000 से ज्यादा बच्चे इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में इस बार 12 खेल एथलेटिक्स, हैंडबॉल, वॉलीबाल, बैडमिंटन, कबड्डी, रस्साकसी, चेस, क्रिकेट टेनिस बॉल, कराटे, ताइक्वांडो, योगा, फोक डांस का आयोजन होगा जिसको कराने की जिम्मेदारी विभिन्न खेल से 110 ऑफिशियल की होगी।।विजेता और उप विजेता दोनो टीम को आयोजन समिति के द्वारा पुरस्कृत जाएगा। साथ हीं सर्वश्रेष्ठ अनुशासित स्कूल, सबसे ज्यादा प्रतिभागी स्कूल, मार्च पास्ट करने वाले स्कूल का भी अवार्ड आयोजन समिति के द्वारा दिया जाएगा। कप का अनावरण 6 दिसंबर को किया जाएगा।पहली बार इस आयोजन को कराने में स्थानीय के साथ देवघर के कई पूर्व खिलाड़ी जो देवघर के बाहर नौकरी करते है उनका भी सहयोग मिल रहा हैं ।विजेता का निर्णय सर्वाधिक गोल्ड विजेता स्कूल के आधार पे होगा।

इस आयोजन को कराने में ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सुनील खवाड़े, डीएसए सचिव आशीष झा, ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष संजय मालवीय, बीरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा, ऋषि राज सिंह, धर्मेंद्र देव, मनीष पाठक, आलोक बोस, बीरेंद्र अग्रवाल, राजेश रंजन, आलोक कुमार, शिबू सिंह, गिरधारी यादव, रबीउल हुसैन, रवीकेश सिंह, सौरव , नीरज, यश गुप्ता, अंकेश, राहुल साहा, नीरज, रमेश यादव, लकेश्वर मंडल, दीपक, विपप्लव , बजरंगी सहित सभी खेल के सचिव, अध्यक्ष, कोच और ओलंपिक संघ के सदस्य लगे हुए हैं।