दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: एनईपी सिलेबस कमेटी की आयोजित बैठक संपन्न

दुमका: सिदो-कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के सभागार में गुरुवार को कुलपति प्रो. डॉ. बिमल प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में एनईपी सिलेबस कमिटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गयी। इस बैठक में एनईपी के क्रियान्वयन पर विभिन्न जिलों में आयोजित कार्यशाला का रिपोर्ट प्राप्त कर कार्यशाल से आये सुझाव पर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। यहाँ बता दे की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत चार वर्षीय यूजी प्रोग्राम का क्रियान्वयन में हो रहे समस्याओं को देखते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह के निर्देश पर संथाल परगना के कुल 5 जिलों के विभिन्न कॉलेजों में 18 से 22 दिसंबर 2023 तक नई शिक्षा नीति का क्रियान्वयन विषय पर विश्वविद्यालय के तीन सदस्यीय टीम के द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस टीम में विश्वविद्यालय की सहायक डीएसडब्लू डॉ. पूनम हेम्ब्रम, जनसंपर्क पदाधिकारी दीपक कुमार दास एवं डीएसडब्लू कार्यालय के कंप्यूटर सहायक मनोज एवं सूरज पाठक शामिल थे। कुलपति के निर्देश पर उक्त टीम ने 18 से 22 दिसंबर 2023 तक क्रमशः दुमका, देवघर, जामताड़ा, गोड्डा और साहेबगंज जिला में कार्यशाला आयोजित किया जिसमें सम्बन्धित जिलों के अंगभूत, मॉडल और सम्बद्ध महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकों एवं नामांकन प्रभारी ने भाग लिया था। उक्त कार्यशाला से एनईपी के क्रियान्वयन को लेकर बहुत से सुझाव विश्वविद्यालय टीम को प्राप्त हुआ थे। उन्हीं सुझाव पर विचार-विमर्श के लिए आज विश्वविद्यालय में सभी संकायाध्यक्ष और स्नातकोतर विभाग के विभागाध्यक्षों का मीटिंग बुलाया गया था। बैठक में सर्वप्रथम सहायक डीएसडब्लू ने कॉलेजों से प्राप्त सुझाव का रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में धरातल पर हो रहे समस्याओं को विस्तार बताईं।
सभी सुझाओ को पर विचार-विमर्श करते हुए बैठक में यह निर्णय लिया गया की वैल्यू एडेड कोर्स एवं वोकेशनल कोर्स में कुछ नए विषयों को जोड़ा जायेगा ताकि छात्रों को अधिक से अधिक विकल्प दिया जा सके।
साथ ही साथ आज के बैठक में एक कमिटी बनाने का भी निर्णय लिया गया जो विभिन्न कॉलेजों में हुए कार्यशाला से आये सुझाव एवं एचटीईडी से प्राप्त चार वर्षीय यूजी कार्यक्रम के लिए नए क्रेडिट फ्रेमवोर्क का क्रियान्वयन पर एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा।
बैठक में विश्वविद्यालय के डीएसडब्लू डॉ. संजय कुमार सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. बिनय कुमार सिन्हा, डॉ अब्दुस सत्तार, डॉ. जयनेंद्र यादव, डॉ. टीपी सिंह, डॉ. संजय कुमार सिन्हा, डॉ. हसमत अली, डॉ. एस एन अधिकारी, डॉ. निलेश कुमार, अमिता कुमारी, डॉ. स्वतंत्र सिंह, डॉ. अनिल कुमार वर्मा, डॉ. सुजीत सोरेन, डॉ. धनंजय मिश्रा, डॉ. संतोष शील, डॉ. सुशील टुडू, डॉ. एस टी खान, डॉ. राजीव रंजन सिन्हा, डॉ. पूनम हेब्रम, कृष्णा कुमारी, दीपक कुमार एवं मनोज आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan