देवघर: भाजपा नगर अध्यक्ष ने साफ सफाई को लेकर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा
आज भारतीय जनता पार्टी देवघर नगर इकाई के पदाधिकारी ने नगर अध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े की अगुवाई में देवघर नगर निगम के आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में चंद्रशेखर खवाड़े ने आग्रह किया है कि देवघर नगर में सफाई की समुचित व्यवस्था एवं सोर ऊर्जा से बैटरी युक्त शहर में लगे स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त किया जाए।
उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि बाबा बैद्यनाथ धाम झारखंड की सांस्कृतिक राजधानी होने के साथ-साथ देश के मानचित्र पर भी एक विशेष पहचान रखती है। अन्य शहरों की तरह देवघर नगर निगम में खास कर बाबा मंदिर के इर्दगिर्द घनी आबादी होने के साथ-साथ रास्ते भी संकीर्ण है । ऐसे में इन स्थानों में सुबह 6 बजे के पहले पूर्ण रूप से सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, क्योंकि बाबा मंदिर में आने वाले श्रद्धालु सुबह 5 बजे से ही आने लगते है और लगभग दोपहर के 2-3 बजे तक बाबा मंदिर पूजा करने के लिए जाते है। ऐसे में दिन के समय सफाई होने पर एक तो जगह-जगह पर कचरा का ढेर लगा रहता है और संकीर्ण रास्ते पर सफाई वाहन लग जाने से और बाजार में खरीददारी करने वाले लोगों की भीड और उसी रास्ते से श्रद्धालु भी पूजा करने के लिए बाबा मन्दिर आते जाते है। जिस कारण कूड़ो के ढेरों को लांघ कर जाना पड़ता है। ऐसे में देश ही नहीं वरन अन्य देशों से आए श्रद्धालुओ में शहर की सफाई कुव्यवस्था से नाखुश होकर नगर निगम की लचर व्यवस्था को कोसते हुए, आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छता अभियान का मखौल उड़ाते हुए बाबा नगरी से अपने गंतव्य की ओर जाते है । साथ ही साथ अभी कुछ ही महीनों पूर्व नगर निगम एरिया में सौर ऊर्जा से युक्त सेकडो की संख्या में स्ट्रीट लाइट लगाई गई है।स्ट्रीट लाइट लगाने का उद्देश्य था कि बिजली नहीं रहने पर भी लोगों को अंधेरे का सामना नहीं करना पड़े,चोरी-छिनतई से भी बचा जा सके। वह उद्देश्य सफल होते नहीं दिख रहा क्योंकि अधिकांश लाइट खराब हो चुकी है। इतनी जल्दी सोर ऊर्जा से संचालित होने वाली लाइटें का खराब हो जाने का मतलब है कि वह लाइटें किसी कंपनी की न होकर चाइनीज लाइटें है।अतः भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त्ता ने नगर आयुक्त से आग्रह किया है कि उन लाइटों का जांच करवाते हुए आने वाले अंग्रेजी नववर्ष को ध्यान में रखते हुए क्योंकि 31.दिसंबर.2023 से 02.जनुअरी.2024 तक बाबा मन्दिर में होने वाली अत्यधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए सफाई की विशेष व्यवस्था की जाए।
ज्ञापन सौंपने में नगर के संजय गुप्ता, रमेश राय, मनोज भार्गव, संध्या कुमारी, सुलोचना देवी, रिशु आनंद, अनूप शंकर, दीपू दा सहित दर्जनों कार्यकर्ता नगर निगम कार्यालय में उपस्थित रहे।