चुनावी बांड पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कांग्रेस में हर्ष, किया नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन
देवघर जिला कांग्रेस के दर्जनों नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने टावर चौक पर जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश के नेतृत्व में काला धन रुपांतरण यानि चुनवी बांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया। पुतला दहन के दौरान केन्द्र के मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार नारे लगाते हुए उनके जनविरोधी नीतियों का कड़ा विरोध दर्ज किया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने प्रेस को बताया कि
आप सभी जानते हैं, 2017 में जब “चुनावी बांड” योजना को वित्त विधेयक के रूप में पेश किया गया था, तो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सबसे पहले इसकी अपारदर्शी, अलोकतांत्रिक और हानिकारक प्रकृति की स्पष्ट रूप से निंदा की थी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इस कुटिल चाल के खिलाफ संसद के भीतर और बाहर अपनी लड़ाई में अटल रही है।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस मोदी सरकार की इस “काला धन रूपांतरण” योजना को “असंवैधानिक” मानते हुए आज के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करती हैं।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी द्वारा सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के आलोक में चुनावी बांड के माध्यम से भाजपा के बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए आज राज्य और जिला मुख्यालयों पर बड़े पैमाने पे विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जिला मुख्यालय में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए भाजपा की मोदी सरकार का पुतला दहन करते हुए उनकी ‘काला धन रुपांतरण’ योजना का पर्दाफाश कर आमजनता तक पहूंचाने का काम किया जा रहा है।
आज सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला देते हुए कहा है कि स्टेट बैंक चुनावी बांड बेचना बंद करें। ये चुनावी बांड योजना बंद की जाती है। इसकी पूरी जानकारी वर्ष 2019 स्टेट बैंक को अपनी वेबसाइट पर जाहिर करनी होगी। ये वोटर का अधिकार है कि वो जाने कि चुनावी बांड में कहां से पैसा आया और किसने लगाया। इसकी जानकारी नहीं देना सूचना अधिकारों का भी उल्लंघन है।
इस दौरान जिला प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, सोसल मीडिया प्रभारी अमित पांडेय, नगर अध्यक्ष रवि केशरी, जिला नेता धर्मेंद्र सिंह, महादेव पंडित,जवाहर मिर्धा, राजीव रंजन उर्फ़ गुलाब यादव,एनएसयूआइ के प्रमंडलीय अध्यक्ष रवि बर्मा, आशुतोष पासवान,आशीष भारद्वाज,अमित कुमार मिश्रा,सरोज दुबे, कुमार बाबा,पंकज कुमार,शुभम सिंह,प्रणय सिंह,उत्तम देव, मनीष सिंह,चंदन, सिद्धार्थ कुमार,अभिनव सिंह,सिराज अंसारी आदि दर्जनों मौजूद थे।