दुमका: डाक विभाग द्वारा एक दिवसीय पोस्टल शिविर का आयोजन
जामा प्रखंड मुख्यालय के कल्याण विभाग सभागार भवन में एक दिवसीय पोस्टल शिविर का आयोजन गुरुवार को किया गया। जिसकी अध्यक्षता संथाल परगना प्रमंडल के प्रवर डाक- अधीक्षक विनोद कुमार पंडित ने किया। डाक शिविर आयोजन का मुख्य उद्देश्य डाक विभाग द्वारा आम जनता के बहुउद्देश्यीय योजनाओं को लेकर किया गया। उपरोक्त शिविर में डाक विभाग द्वारा आम जनता को सीधे लाभ पहुंचाने के लिये विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाये गये। जिसमें आधार कार्ड का रजिस्ट्रेशन, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, खुला खाता, महिला समृद्धि योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन योजना इत्यादि योजनाओं का आम ग्रामीण जनता के बीच प्रचार प्रसार करते हुए इसका लाभ दिया गया।
इस मेले का संचालन पूर्वी अनुमंडल के डाक- निरीक्षक मनीष सेन ने किया। इस डाक शिविर में कुल 126 ग्रामीणों का ग्रामीण डाक जीवन बीमा एवं डाक जीवन से जोड़ा गया। जिसके लिये कुल 8 लाख इकतालीस हजार तीन सौ छब्बीस रूपया का प्रिमियम जमा लिया गया। इस मौके पर उत्तरी अनुमंडल के डाक अधिदर्शकों मनोज कुमार गुप्ता, अनिल कुमार, हिमांशु शेखर, कर्ण कुमार, मो० नुर, एवं परशुराम गुप्ता, जामा शाखा डाकपाल राजकिशोर यादव आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे