दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: हिजला मेला में तीन पालियों में सुरक्षा बल एवं मजिस्ट्रेट की रहेगी प्रतिनियुक्ति


राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव-2024 को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ बैठक की।16 से 23 फरवरी तक आयोजित होने वाले हिजला मेला महोत्सव-2024 के विधि व्यवस्था संधारण हेतु उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों एवं मेला में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को कई आवश्यक निदेश दिये।

हिजला मेला में संपूर्ण मेला अवधि के दौरान तीन पालियों में सुरक्षा बल एवं मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति रहेगी।उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त सुरक्षा बल एवं मजिस्ट्रेट सिर्फ शारीरिक नहीं मानसिक रूप से अपने- अपने कर्तव्यस्थल पर उपस्थित रहेंगे एवं पूरे मेला अवधि के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने में अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे।कहा कि किसी भी परिस्थिति में अपने कर्तव्यस्थल को सुरक्षा बल एवं मजिस्ट्रेट नहीं छोड़ेंगे।अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने कहा मेला में विधुत से संबंधित किये गए कार्य सहित अन्य कार्यों की जांच संबंधित विभाग निश्चित रूप से कर लें ताकि किसी प्रकार की विपरीत स्थिति उत्पन्न नहीं हो।उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में अग्निशमन की वाहन उपलब्ध रहे इसे सुनिश्चित करें।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने भी प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक निदेश दिया।

बैठक में जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट: आलोक रंजन