देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: श्याम कीर्तन मंडल द्वारा निकाली गई श्री श्याम निशान शोभा यात्रा

देवघर: दिनांक 14.03.24 को श्री श्याम कीर्तन मंडल, कास्टर टाउन द्वारा श्री श्याम निशान शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभा यात्रा बजरंगी चौक, धोबी टोला, बड़ा बाजार, आजाद चौक, एसबी राय रोड से होते हुए बैजनाथ धाम रेलवे स्टेशन स्थित श्री हनुमान जी के मंदिर तक गई।
इस शोभा यात्रा मे श्री श्याम प्रभु के लहराते निशान पूरे रास्ते को श्याम मय करते हुए निकले। ढप की थाप, मजीरा की झंकार एवं श्याम निशान के भजन के साथ-साथ श्याम भक्तों की टोली एवं शहरवासी बड़ी संख्या में शामिल होकर पूरे रास्ते झूमते नाचते चलते रहे।
ज्ञात हो की फागुन माह के शुक्ल पक्ष की पहली तिथि से ही श्री श्याम प्रभु के मुख्य धाम खाटू, राजस्थान मे बाबा का बड़ा ही विशाल मेला लगता है जो 21 मार्च (द्वादशी तिथि) तक रहेगा। इस मेले मे पूरे देश विदेश से श्री श्याम भक्त निशान रूपी अपनी अरदास लेकर बाबा के दरबार में पहुंचते हैं और इसी क्रम में देवघर से भी लगभग 40 भक्तों का जत्था जसीडीह स्टेशन से अनन्या एक्सप्रेस से रवाना हुआ। जसीडीह स्टेशन पर भी श्याम भक्तों ने भजन कीर्तन किया।
इस दौरान मनोज झांझरिया, सुनीता झांझरिया, ज्योति झांझरिया, शेखर झांझरिया, जयाश्री, सानवी, आनंद झुनझुनवाला, वंश हिंसरिया, राजेश सुलतानिया, रोहित सुल्तानिया, राजेश गुप्ता, रेखा देवी, संतोष अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, गोपाल गरोड़िया, प्रत्युष सुल्तानिया, सरोज सुल्तानिया, अनिल अग्रवाल, बिना अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, मीना अग्रवाल, पीयू अग्रवाल, साक्षी अग्रवाल, स्मृति अग्रवाल, ट्विंकल अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, केशव अग्रवाल, माधव अग्रवाल, सुनील अग्रवाल सहित कई श्याम भक्त खाटू गए।
यह जानकारी मंडल के प्रवक्ता रोहित सुल्तानिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।