दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: आवासीय विद्यालयों में नामांकन हेतु लिखित परीक्षा की तैयारियों को लेकर आयोजित प्रमंडलीय स्तरीय बैठक संपन्न

दुमका: संताल परगना प्रमंडल के कल्याण विभाग के उपनिदेशक अमित कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कल्याण विभाग के आवासीय विद्यालयों (सत्र 2024-25) में नामांकन हेतु प्राप्त आवेदनों के आलोक में लिखित परीक्षा की तैयारियों को लेकर कर जिला कल्याण पदाधिकारीयों के साथ वर्चुअल बैठक की। बैठक में बताया गया कि 17 मार्च 2024 को होने वाले वर्ग 6, 7 एवं 8 में नामांकन हेतु लिखित परीक्षा के लिए संताल परगना प्रमंडल अंर्तगत कुल 14 परीक्षा सेन्टर बनाए गए हैं। दुमका में 6, जामताड़ा में 1, देवघऱ में 1, गोड्डा में 1 एवं साहेबगंज में 5 केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा दिनांक 17.03. 2024 को 11 बजे पूर्वाह्न से 1:30 बजे अपराह्न तक आयोजित होगी। परीक्षा हेतु नोडल पदाधिकारी संबंधित जिला के जिला कल्याण पदाधिकारी नामित हैं।
बैठक में उप निदेशक श्री कुमार ने पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों में परीक्षा शुरू होने के एक घण्टा पूर्व प्रश्न पत्र/OMR शीट/परीक्षा से संबंधित अन्य सामग्री, प्राधिकृत पदाधिकारी/कर्मी के माध्यम से अचूक रूप से पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए।
परीक्षा के उपरांत सीलबंद OMR शीट एवं उपस्थिति पत्रक दिनांक 17.03.2024 को ही अपने-अपने ज़िला के कोषागार में ससमय जमा करना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि दिनांक 17.03.2024 को JPSC द्वारा सिविल सेवा हेतु परीक्षा भी ली जा रही है। अतः विशेष निगरानी एवं सतकर्ता बरतते हुए आवसीय विद्यालय में नामांकन हेतु प्रश्न पत्र एवं OMR शीट को परीक्षा केंद्र में पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए।
दिनांक 16.03.2024 को परीक्षा केंद्रों पर स्वयं जाकर तैयारियों का जायजा लेना सुनिश्चित करेगें। परीक्षा केंद्रों में सभी आवश्यक व्यवस्था यथा- प्रकाश, पेयजल, आवश्यक संख्या में बेंच/डेस्क आदि सुनिश्चित किया जाए।
केंद्राधीक्षक एवं वीक्षकों को स्पष्ट रूप से निदेश दिया जाए कि सभी परीक्षार्थियों के OMR शीट में अनुक्रमांक एवं अन्य विवरणी अंकित कराने में सहयोग करेंगे। परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में सुनिश्चित हो।
बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी, दुमका/देवघऱ /गोड्डा /जामताड़ा/साहेबगंज राजेश कुमार, प्रशाखा पदाधिकारी, सौरभ कुमार तिवारी, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, विधान चक्रवर्ती एवं सहायक तकनीकी पदाधिकारी, आयुक्त कार्यालय, दुमका उपस्थित थे।

रिपोर्ट- आलोक रंजन