डॉ. इति को मिला अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड के तहत ‘अमृत कुंभ सम्मान 2023’
डॉ.इति (प्र.नि.व्याख्याता, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, डायट, जसीडीह, देवघर) सहा. शिक्षिका प्लस टू जिला स्कूल, दुमका को हिंदी ओलिंपियाड फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा आयोजित अमृत कुंभ सम्मान 2023 से नवाजा गया है। यह पुरस्कार इनकी मौलिक रचना कविता “हिजाब का हिसाब” के लिए प्रशस्ति पत्र एवं अमृत कुंभ सम्मान प्रदान किया गया है।
ज्ञात हो कि यह सम्मान 18 फरवरी 2024 को सी. डी. देशमुख ऑडिटोरियम, इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में मिलने वाला था । किसी कारणवश कार्यक्रम में ना पहुंच पाने के कारण इनका यह सम्मान पोस्टल ऑर्डर इनके द्वारा संस्थान में भेज दिया गया। इस पुरस्कार को पाकर इति काफी संतुष्ट एवं खुश है । इन्होंने इस पुरस्कार को अपने पिता के आशीर्वाद का प्रतिफल बताया। उनके पिता स्व. जगरनाथ ठाकुर कौशल (पूर्व क्षेत्रीय शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, साहिबगंज) भी एक कवि थे ।इन्होंने अपनी खुशी का आधार अपने पूरे परिवार को बताया।