देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: नवनियुक्त युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुमार राज का हुआ अभिनन्दन

देवघर जिला युवा कांग्रेस द्वारा नवनयुक्त जिलाध्यक्ष कुमार राज उर्फ राहुल कुमार सिंह का अभिनंदन समारोह आयोजित करके पार्टी कार्यालय में स्वागत किया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित पार्टी नेताओं,पदाधिकारियों एवं युवा कांग्रेस के नौजवानों ने जिलाध्यक्ष का माला पहनाकर तथा अंगवस्त्र प्रदान कर उनका जोरदार स्वागत किया गया और शुभकामनाऐं दी। तत्पश्चात युवा अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक बैठक कर नये लोगों का अभिवादन किया तथा संगठन में नई जिम्मेदारी देने के लिए रुपरेखा तैयार किया गया। अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय ने भी माला पहनाकर बधाई दी और कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जो उम्मीद और भरोसा जताया है, उस पर खरे उतरेंगें और राहुल गांधी जो खास कर युवाओं की समस्याओं को लेकर लड़ाई छेड़ी है,उनके संघर्ष को ताकत देने का काम करेंगें,कांग्रेस के हाथों को मजबूत करने का काम करेंगें। देवघर जिला का संगठन आपके नेतृत्व में काफी सशक्त बनकर उभरेगी। संगठन जिला से लेकर बूथ स्तर पर युद्ध स्तर से ले जाने की जिम्मेदारी है,ताकि आसन्न लोकसभा चुनाव में हर बूथ पर युवा शक्ति खड़ा रहे। सत्ता परिवर्तन की जिम्मेवारी युवाओं के कंधे पर है और जब-जब युवाओं ने करवट ली है, तब-तब सत्ता परिवर्तन हुआ है। विगत 10 वर्षों से केंद्र की मोदी सरकार ने अगर सबसे ज्यादा छलने का काम किया है तो वह युवा नौजवान हैं। युवा शक्ति के बदौलत कांग्रेस गोड्डा लोकसभा से एक सांसद जीता कर लोकसभा में भेजने का काम करेंगी।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने कहा कि देवघर कांग्रेस युवा का कमान कुमार राज के हाथों सौंपा है। इसके लिए केन्द्र एवं प्रदेश के नेताओं का विशेष आभार प्रकट करते हैं। अपनी जिम्मेदारी का निर्वह्न बखूबी करेंगें, यह हमारी शुभकामना है। आज देश की स्थिति और परिस्थिति काफी बदली सी है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने देश में फेले नफरत के बाजार को बंद करने का मुहिम छेड़ा है। इस मुहिम को पूरे देश में ऐतिहासिक समर्थन मिला। विगत 3 फरवरी को देवघर में भी अप्रत्याशित भीड़ ने यह साबित कर दिया कि लोग राहुल गांधी की ओर आंखें टीकाकर बैठी है। भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश में भ्रष्टाचार का बढ़ावा किया है। झूठ की गारंटी देने वाले खुद वह भूल गए की 2014 में हर वर्ष 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने की गारंटी ली थी। पन्द्रह लाख हर खाते में आते रहा। सेना में महज चार वर्ष की सेवा देने वाले अग्नी वीर लाकर भारतीय सेना के साथ युवाओं के भविष्य के साथ खेलने का काम किया है। आज देश में भारतीय सेना को कमजोर कर नौजवान को गर्त में धकेलना का काम किया है। निजीकरण का बढ़ावा देकर देश की नौकरियां को खत्म करने का काम किया है। अब युवा को जगाने की जरूरत है और यह संदेश हर युवाओं तक पहुंचाने की जिम्मेदारी युवा कांग्रेस की है। आने वाले समय में हम सभी एक साथ चुनावी जंग लड़कर ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगें।
वही नव नियुक्त जिला अध्यक्ष कुमार राज उर्फ राहुल कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले मुझ पर पार्टी ने जो चुनौती पूर्ण जिम्मेवारी दी है, इस जिम्मेवारी को तमाम कांग्रेस जनों के साथ मिलकर एवं सहयोग से यथाशीघ्र पूरा करे लेंगें। देवघर जिला युवा कांग्रेस सभी जाति,धर्म एवं समुदायों को लेकर चलेगी तथा युवा संगठन हर गरीब,मजलूम,बेवस, मजदूर, किसान,दलित,आदिवासी, पिछड़ा और अल्पसंख्यक के हक एवं अधिकार की लड़ाई में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी। हम भरोसा दिलाना चाहते हैं कि हमारा संगठन काफी मजबूत संगठन होगा और इसे जल्द है नए सिरे से तैयार कर लिया जाएगा।
इस कार्यक्रम में जिला प्रवक्ता दिनेश मंडल,मणिकांत यादव, मंच संचालनकर्ता युवा देवघर विधानसभा अध्यक्ष आफताब आलम,मधुपुर विधानसभा अध्यक्ष राहुल सिंह,
देवघर विधानसभा उपाध्यक्ष बिनोद मणि पासवान,जिला उपाध्यक्ष मुकेश बरनवाल, रहबाज अंसारी,पवनदेव यादव, वीरेंद्र कुमार दास, बबलू कुमार दास,शाहिल चौरसिया,गौपाल गौतम,राजन कुमार,चंदन कुमार,रोहित राज,पवन कुमार राउत, फैयाज आलम,मिथिलेश सिंह,अटल मिश्रा,प्रखंड अध्यक्ष दिवाकर राज, रजाउल मुस्तफा,संजय यादव,विनोद यादव,राजू कुमार तांती,रमेश भारती,रौशन कुमार सिंह,अरबाज अंसारी,सुनील दास,मिथिलेश कुमार सिंह, सोमेश घोष,राजेश साहु सहित सैकड़ों युवा कांग्रेस के साथी उपस्थित थे।
यह जानकारी दिनेश कुमार मंडल, प्रवक्ता, जिला कांग्रेस कमिटी, देवघर द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।