दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: 22 परीक्षा केंद्र में आयोजित होंगे झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा

दुमका: झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा- 2023 के सफल आयोजन के लिए जिले में 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।दिनांक 17 मार्च 2024 (रविवार) को दो पालियों में प्रथम पाली पूर्वाह्न 10 बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 2 बजे से 4 बजे तक परीक्षा सभी परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी।
इस संदर्भ में अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि उपरोक्त सभी परीक्षा केन्द्रों में कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालन हेतु विधि व्यवस्था बनाये रखना आवश्यक है। परीक्षा अवधि में परीक्षा केन्द्रों के अगल-बगल अनावश्यक भीड़, मटरगश्ती, ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग एवं अनाधिकृत रुप से हथियार लेकर चलने तथा कदाचार से संबंधित किसी प्रकार का वस्तु का उपयोग करने आदि पर प्रतिबंध रहेगा।
कहा कि उपरोक्त सभी परीक्षा केन्द्रों के 100 मीटर परिक्षेत्र में परीक्षा अवधि में धारा 144 द.प्र.स. के तहत् निषेधाज्ञा लागू रहेगा तथा आदेश दिया जाता है कि निषेधित क्षेत्र में अनावश्यक भीड़, अवैद्य रुप से मटरगश्ती करना, ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग एवं अनाधिकृत रुप से हथियार लेकर चलने तथा कदाचार से संबंधित किसी प्रकार की वस्तु का उपयोग करने आदि को प्रतिबंधित किया जाता है। आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध झारखण्ड प्रतियोगी परीक्षा संचालन अधिनियम 2001 की धारा-09 के अर्न्तगत सख्त कार्रवाई की जायेगी।
उपरोक्त आदेश कर्तव्य पर तैनात कर्मचारियों/पदाधिकारियों एवं शव यात्रा में शामिल लोगों पर लागू नहीं रहेगा। यह आदेश दिनांक- 17.03.2024 को पूर्वा. 08.00 से अप. 06.00 बजे तक लागू रहेगा।

रिपोर्ट- आलोक रंजन