राजस्थान दिवस पर संकल्प शाखा, देवघर की ओर से नृत्य नाटिका का मंचन
देवघर में आज राजस्थान दिवस के मौके पर मारवाड़ी समाज द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर यह दिवस मनाया गया जहाँ संकल्प शाखा के सदस्यों द्वारा एक नृत्य नाटक प्रस्तुत किया गया।
मौके पर संकल्प शाखा की अध्यक्ष और सचिव ने संयुक्त रूप से बताया कि पुराने जमाने में बेटियों के जन्म होने पर या तो उन्हे मार दिया जाता था या फिर मातम मनाया जाता था । इस कुरीति से बचने के लिए कुछ माओं ने अपने दिल पर पत्थर रखकर अपनी बेटियों को अपने से दूर करना बेहतर समझा ताकि वह कुछ पढ़ लिखकर समाज में आगे आए और इस कुव्यवस्था को खत्म कर सके। इसी थीम को ध्यान में रखते हुए संकल्प शाखा के सदस्यों ने एवं उनके बच्चों ने एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया जिसमें दिखाया गया की कैसे राजस्थान के एक छोटे से गाँव से एक बेटी निकलकर खूब पढ़ाई कर IAS अफसर बनकर लौटती है और समाज की सोच को बदलने पर मजबूर करती है। “बेटियां म्हारो मान” शीर्षक के इस नृत्य नाटिका में संकल्प की सदस्यों ने तथा संकल्प सदस्यों के बच्चों ने बहुत ही मनमोहक परफॉर्मेंस दिया ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष कविता पचेरीवाला, सचिव विनीता गुटगुटिया, उपाध्यक्ष रीतिका झाझरिया, कंचन केजरीवाल, रिंकी कुमारी, सुमन सिंघानिया, परिज्योति,साध्वी, शैल, रिद्धि,माधव, देवश्री, इशिका, श्रृष्टि, दीप्ति , श्रृष्टि केजरीवाल, भाग्यश्री, मिल्की, अनन्या, अद्वेत् एवं अन्य ने सहयोग किया।