देवघर: समाज को मजबूत करने के उद्देश्य से अखिल भारतीय मध्यदेशिय वैश्य सभा की बैठक आयोजित
अखिल भारतीय मध्यदेशिय वैश्य सभा के तत्वाधान में प्रदेश अध्यक्ष कुंदन कुमार गुप्ता के आवास पर संगठन एवं आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एक बैठक आहूत की गई। बैठक की जानकारी देते हुए अखिल भारतीय मध्यादेशीय वैश्य सभा के राष्ट्रीय युवा प्रवक्ता राजेश कुमार साह ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से देवघर जिला संगठन के विस्तार एवं आगामी लोकसभा पर विस्तार से चर्चा की गई।
मौके पर सभा के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद साह, प्रदेश अध्यक्ष कुंदन कुमार गुप्ता एवं समाज के कई लोगों ने अपने-अपने विचारों को रखते हुए कई अहम निर्णय लिए । जिसमें मुख्य रूप से समाज को मजबूत बनाना एवं आगामी लोकसभा चुनाव में दमदार तरिके से उपस्थिति दर्ज कराना है। सभी ने एक स्वर में कहा कि हमारा समाज उस दल को समर्थन करेगा जो हमारे समाज के हित की बात करेगा । समाज के लोग जागरुक हो रहे हैं राजनीति में हिस्सेदारी समय की मांग है । झारखंड के सभी लोकसभा क्षेत्र में समाज की आबादी अच्छी खासी संख्या होने के बावजूद अभी तक हम लोगों को उचित प्रतिनिधित्व का मौका नहीं मिल पाया है ।
राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद शाह एवं कुंदन कुमार गुप्ता ने कहा कि समाज का विकास करना ही संगठन का मुख्य उद्देश्य है और हमारे समाज की भी राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित होना चाहिए, साथ ही साथ सत्ता में जिसकी जितनी भागेदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी होनी चाहिए।
इस अवसर पर प्रदेश युवा महामंत्री राजेश कुमार गुप्ता, जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार , संरक्षक नंदकिशोर गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष गणेश कुमार गुप्ता, सचिव अजीत कुमार साह, संरक्षण शंकर साह, सोहन लाल साह, अनुपलाल साह, विक्रम कुमार, राजन गुप्ता, आदित्य गुप्ता ,चंदन गुप्ता, रामाकांत साह, महेश साह, नंदकिशोर साह एवं समाज के अनेकों गणमान्य पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद थे।।