दुमका: झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक चिकनिया ने छठी वर्षगांठ मनाया
जामा प्रखंड क्षेत्र के झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के चिकनियां शाखा में सोमवार को बैंक का छठी वर्षगांठ मनाया गया। पुरे बैंक को गुब्बारों से सजाकर केक काटा गया। जामा, महारो सहित सभी शाखाओं में गुब्बारा लगाकर उत्साह मनाया गया। झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक चिकनिया के शाखा प्रबंधक विष्णु प्रिया ने बताया कि सोमवार को बैंक में लेन देन का कार्य बन्द रखा गया है। जो मंगलवार से पुर्व की भांति जारी रहेगा। उन्होने बताया कि बैंक में विभिन्न प्रकार के ऋण योजना, बचत योजना, केसीसी इंश्योरेंस सहित बैंक में चल रहे सभी प्रकार की सुविधा के बारे में विस्तार से उपभोक्ताओं को बताया गया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में बैंक रहने से महिलाओं को ग्रूप लोन के साथ कई प्रकार कि सुविधा दी जाती है जिससे उनका परिवार आत्म निर्भर बनता है। मौके पर लेखापाल मुंशी हॉसदा, अनिता कुमारी, दिनेश कुमार, सुमन कुमारी, सुनिराम सोरेन, उज्ज्वल पाल, गीता देवी, शीला देवी आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे