दुमका: यूजी सेमेस्टर-5 और पीजी सेमेस्टर-4 की परीक्षा तिथि घोषित
दुमका: सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका ने गुरुवार को यूजी सेमेस्टर-5 और पीजी सेमेस्टर-4 की परीक्षा तिथि घोषित कर दी। इस संबंध में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ जय कुमार शाह ने उक्त दोनों परीक्षाओं के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है। जारी अधिसूचना के अनुसार यूजी सेमेस्टर-5 की परीक्षा 12 से 24 जुलाई तक चलेगी जबकि पीजी सेमेस्टर-4 की परीक्षा 13 से 27 जुलाई 2024 तक चलेगी। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए परीक्षा विभाग ने यूजी सेमेस्टर-5 के सभी विषयों को तीन ग्रुप में बांटा है। ग्रुप-ए में वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूविज्ञान, भौतिकी, जंतु विज्ञान, भूगोल, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, गणित, गृह विज्ञान, संगीत और सांख्यिकी विषय शामिल हैं। ग्रुप बी में हिंदी, संथाली, बंगाली, उर्दू, अंग्रेजी, संस्कृत, मैथली, पारसियन, अर्थशास्त्र और वाणिज्य विषय शामिल हैं। जबकि ग्रुप-सी में इतिहास, एआईएचएंडसी, एलएसडब्लू, दर्शनशास्त्र, राजनीति विज्ञान और गांधीवादी विचार और ग्रामीण अर्थशास्त्र शामिल हैं। यह परीक्षा दोनों पालियों में आयोजित की जाएगी।
परीक्षा विभाग ने पीजी सेमेस्टर 4 के सभी विषयों को भी दो ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें ग्रुप-ए में हिंदी, भूगोल, वनस्पति विज्ञान, रसायन शास्त्र, समाजशास्त्र, वाणिज्य, बांग्ला, संस्कृत फारसी, भूविज्ञान और संथाली विषय शामिल हैं, जबकि ग्रुप-बी में इतिहास, राजनीति विज्ञान, प्राणीशास्त्र, अर्थशास्त्र, गणित, मनोविज्ञान, अंग्रेजी, दर्शनशास्त्र, उर्दू और भौतिकी शामिल हैं। ग्रुप-ए की परीक्षाएं क्रमश: पेपर 13, 14 और 15 के लिए 13, 19 और 25 जुलाई 2024 को होंगी, जबकि ग्रुप-बी की परीक्षाएं क्रमश: पेपर 13, 14 और 15 के लिए 16, 22 और 27 जुलाई 2024 को होंगी। पीजी सेमेस्टर 4 की परीक्षाएं दूसरे शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होंगी। दोनों परीक्षाओं से संबंधित नोटिफिकेशन विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
रिपोर्ट- आलोक रंजन