दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने किया जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

दुमका: संथाल परगना की भूमि खेल प्रतिभाओं के लिए बेहद उर्वर रही है। खासकर फुटबॉल इस क्षेत्र के लिए बेहद लोकप्रिय खेल में से एक है।इस खेल में यहाँ की बच्चियों ने राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। दुमका के कमार दुधानी स्थित आउटडोर स्टेडियम में संथाल परगना प्रक्षेत्र की क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक रजनी कुमारी ने तीन दिनों तक (28-30 जून तक) चलने वाले जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में यह बात कही। अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सुशील कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार हेंम्ब्रम, जिला खेल पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार और जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे ने भी अपने संबोधनों के माध्यम से खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनायें दी।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि सहित तमाम विशिष्ट अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर,बैलून उड़ाकर तथा फुटबॉल में किक मारकर विधिवत रूप से खेल का शुभारंभ किया।
झारखंड शिक्षा परियोजना के एडीपीओ तथा सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट के सचिव सुमंत कुमार ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत संबोधन किया। मंच का संचालन शिक्षक मदन कुमार ने किया। अवसर पर जामा तथा मसलिया कस्तूरबा की बच्चियों ने अपनी मार्गदर्शक शिक्षिका सुचित्रा बारा तथा संगीता कुमारी के नेतृत्व में शानदार बैंड की धुन प्रस्तुत की जिस पर विभिन्न प्रखंडों के खिलाड़ियों ने मनमोहक मार्च पास्ट प्रस्तुत किये।
17 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं के लिए आयोजित प्रतियोगिता में दुमका की टीम ने मसलिया को 2-0 से परास्त कर वर्ष 2024 जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया। 01 जुलाई से आयोजित होने वाले प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में यह टीम दुमका का प्रतिनिधित्व करेगी।
विदित हो कि प्रत्येक वर्ष स्कूली छात्र छात्राओं के विभिन्न वर्गों (U17- बालक तथा बालिका U15- बालक) में सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहा है। परंतु इस वर्ष पहली बार सभी 10 प्रखंडों की बालिकाओं की टीम ने प्रतियोगिता में भाग लेकर उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। इसमें विभिन्न प्रखंडों में पदस्थापित शारीरिक शिक्षकों की भूमिका सराहनीय रही।
कार्यक्रम की सफलता में झारखंड शिक्षा परियोजना के क्षेत्र प्रबंधक सूरज पांडे, सॉफ्टवेयर ट्रेनर तारकनाथ आदि के साथ-साथ शारीरिक शिक्षा मोइम अंसारी, ज्ञान प्रकाश ठाकुर, अमित कुमार, रिशु आनंद, कुलदीप सिंह पप्पू कुमार यादव, परितोष खान, असीम हेंब्रम, शिवराम सिमोन टुड्डू, जोसेफ मुर्मू, जूली किरण मुर्मू, रामानंद घोष, सुब्रतो घोष, सचिन कुमार, सृष्टिपद मंडल, प्रीतम मरांडी, संजीव कुमार सिंह, सुरंजन घोष, इंदु कुमारी,सुहागिन सोरेन हितेश कुमार साह,दीपांकर कुमार मंडल,मनीषा भारती, संपद मंडल,मानवेंद्र कुमार,अलका कुमारी, राजेश कुमार, काजल हजरा, सुमित राय तथा अरका घोष आदि की भूमिका उल्लेखनीय रही।