आगामी 22 जुलाई से बासुकीनाथ में विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला प्रारंभ, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन
झारखंड के दुमका जिला में स्थित शिवनगरी बासुकीनाथ का विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला आगामी 22 जुलाई 2024से प्रारंभ हो रहा है। जो 19 अगस्त 2024तक चलेगा। इस वर्ष श्रावणी मेला 29 दिन का है। इस वर्ष श्रावणी मेला 2024 को लेकर बासुकीनाथ आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन दुमका द्वारा प्रशासनिक तैयारियां प्रारंभ हो चुकी है। श्रावणी मेला 2024 की तैयारियों को लेकर जिला के उपायुक्त द्वारा सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ दुमका में बैठक किया गया है। बासुकीनाथ के फौजदारी दरबार में सावन महीना में देश विदेश से लाखों श्रद्धालुओं का आगमन जलार्पण के लिए शिवनगरी बासुकीनाथ में होता है। अतिथि देवो भव: के तर्ज पर जिला प्रशासन दुमका के द्वारा आगंतुक श्रद्धालुओं का स्वागत किया जाता है और उन्हें विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान किया जाता है, जिससे आगंतुक श्रद्धालुओं को बासुकीनाथ में एक भक्तिपूर्ण अपनापन का एहसास होता है।
जिला प्रशासन द्वारा श्रावणी मेला में दी जाने वाली सुविधाओं का आगंतुक श्रद्धालुओं द्वारा हृदय से प्रशंसा की जाती है। इस वर्ष भी बासुकीनाथ श्रावणी मेला 2024 में बीते हर वर्ष से भी बेहतर सुविधाओं का लाभ आगंतुक कांवरियों एवं अन्य शिवभक्तों को जिला प्रशासन द्वारा दिये जाने की संभावना है। श्रावणी मेला 2024 को लेकर बासुकीनाथ मंदिर के पंडा पुरोहितों एवम नगर निवासियों द्वारा भी अपने अपने स्तर से श्रद्धालुओं को बेहतरीन सुविधा प्रदान करने के लिए तैयारियां की जा रही है। आगंतुक लाखों श्रद्धालुओं को सावन मेला में किसी तरह की परेशानियों का सामना करना नहीं पड़े इसका खास ध्यान बासुकीनाथ के नगर निवासियों द्वारा रखा जाता है । जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी भी अपने सभी विभागों के पदाधिकारियों एवम कर्मचारियों के साथ बासुकीनाथ श्रावणी मेला महोत्सव में एक मास पर्यंत सशरीर चौबीस घंटे तक आगंतुक शिवभक्तों की सेवा में मौजुद रहते हैं। बासुकीनाथ श्रावणी मेला को राजकीय मेला का दर्जा प्राप्त है। बिहार राज्य के सुलतानगंज के उत्तरवाहिनी अजगैबीनाथ के गंगा घाट से लेकर बाबा बैद्यनाथ और बाबा बासुकीनाथ तक लाखों कांवरियों की भीड़ जलार्पण के लिए लगी रहती है।
रिपोर्ट- शोभाराम पंडा