दुमका: सेंट जेवियर्स कॉलेज, महारो में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
जामा: विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर गुरुवार को सेंट जेवियर्स कॉलेज महारो के राजनीति विज्ञान विभाग के नेतृत्व में कॉलेज के द ग्रीन बैरियर्स क्लब द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्राचार्य सहित विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य ने पर्यावरण से संबंधित संदेश देते हुए कहा कि जिस अनुपात में विश्व की जनसंख्या बढ़ रही है उस अनुपात में वृक्षों की संख्या नहीं बढ़ रही है। धड़ल्ले से वृक्ष काटे जा रहे हैं। अतः ज़रूरी है कि वैश्विक तापमान को कम करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में कम से कम 10 वृक्ष लगाने का प्रण ले।
इस मौके पर राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ दीपक कुमार कोठरीवाल, हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ महेश कुमार देव, अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष हिमाद्री शेखर दत्ता और कॉलेज के खेल प्राध्यापक फरीद खान ने भी वृक्षारोपण किया तथा ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान विभाग के विद्यार्थी सलोनी, संदीप, रिमी, पूजा, जोबा, सुनीता, शांति, विश्वनाथ और प्रेम ने भी बढ़ चढ़कर भाग लेते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे