दुमका: विश्व जनसंख्या दिवस पर सिविल सर्जन ने हरी झंडी दिखाकर किया जागरूकता रथ को रवाना
दुमका: विश्व जनसंख्या दिवस 2024 अभियान का उद्घाटन जिले के सिविल सर्जन डॉ बच्चा प्रसाद सिंह ने गुरुवार को किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के समारोह का प्रसारण फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में LED के माध्यम से किया गया।
विश्व जनसंख्या दिवस 2024 के अवसर पर सिविल सर्जन कार्यालय, दुमका परिसर से परिवार नियोजन मेला का उद्घाटन रथ के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर सिविल सर्जन सह नोडल परिवार कल्याण कार्यकम के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रखाना किया गया।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. बच्चा प्रसाद सिंह ने कहा की जागरूकता रैली के माध्यम से परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थाई विधियों को अपनाकर जनसंख्या वृद्धि दर को कम किया जा सकता है। दुमका जिला अंतर्गत फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र / शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर आदि ग्रामीण क्षेत्रों में आम लोगों में जागरूकता लाने हेतु प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। सरकार द्वारा परिवार नियोजन जागरूकता को लेकर अनेक तरह के कार्यकम चलाया जा रहा है, जिसे अपनाकर जनसंख्या वृद्धि दरों में कमी लाया जा सकता है। परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र / शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर आदि चिहिन्त कर उन्हें सम्मानित किया गया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सक कर्मियों को सम्मानित किया गया।
जागरूकता रैली में जिला कार्यकम प्रबंधक राकेश आनंद समेत अन्य लोग मौजुद मौजूद थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन