दुमका: यूजी नामांकन के लिए एक बार फिर 25 जुलाई से खोला जायेगा चांसलर पोर्टल
दुमका: सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका में यूजी में एडमिशन के लिए एक बार फिर 25 से 30 जुलाई2024 तक चांसलर पोर्टल खोला जाएगा। जिन विद्यार्थियों ने अब तक एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है, वे चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यहां आपको बता दें कि इस बार चांसलर पोर्टल सिर्फ उन्हीं कॉलेजों के लिए खोला जाएगा, जहां एडमिशन के लिए सीटें रिक्त हैं। इसके अलावा विश्वविद्यालय ने वैसे विद्यार्थियों को नामांकन के लिए अंतिम मौका दिया है, जिन्होंने पूर्व में चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया है और उनका नाम मेरिट लिस्ट में है, लेकिन पूर्व निर्धारित तिथि को नामांकन नहीं हो सका है। प्रथम मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थी 17 से 20 जुलाई2024 तक और द्वितीय मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थी 21 से 24 जुलाई2024 तक नामांकन करा सकते हैं। इस संबंध में कुलपति प्रो. बिमल प्रसाद सिंह के निर्देश पर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ. जयेंद्र यादव ने मंगलवार को सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र भेजा है।
विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ. जयेंद्र यादव ने बताया कि पहली और दूसरी मेरिट लिस्ट के कई छात्र तय समय में नामांकन नहीं ले पाए थे और लगातार पोर्टल खोलने की मांग कर रहे थे। छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए पोर्टल को फिर से खोल दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि जिन छात्रों ने अभी तक ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है, उन्हें अंतिम मौका देते हुए चांसलर पोर्टल को फिर से खोल दिया गया है, ऐसे छात्र 25 से 30 जुलाई2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
रिपोर्ट- आलोक रंजन