दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: जिला स्वास्थ्य समिति की आयोजित बैठक संपन्न

दुमका: समाहरणालय के सभागार कक्ष में शुक्रवार को जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की गई।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संचालित अभियानों सहित नियमित स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के संबंध में चर्चा की गई। उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में उपलब्ध कराए गए संसाधनों का बेहतर तरीके से उपयोग कर स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता में सुधार व विस्तार का लाभ लोगों को अधिक से अधिक दिया जा सके इसके लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों की जिम्मेवारी एवं संवेदनशीलता के साथ प्रयास करना होगा।
उन्होंने कहा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से प्रतिनियुक्त सभी कर्मी अपनी जिम्मेदारियों को समझें।साथ ही एमओआईसी को निर्देशित किया गया कि नियमित समीक्षा करें, आधारभूत संरचना निर्माण कार्यों की गुणवत्ता जांच करें, उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग करने की जिम्मेवारी का निर्वहन करें।
समीक्षा के क्रम में टीवी उन्मूलन अभियान के तहत मरीजों के बलगम का सैंपल कलेक्शन, जांच एवं मरीजों के उपचार को बेहतर बनाने के लिए संभावित रोगियों के सैंपल कलेक्शन में स्वास्थ्य सहिया की मदद लेने का निर्देश दिया।
बैठक में निदेशक, सिविल सर्जन, सभी प्रखंड के एमओआईएसी सहित अन्य उपस्थित थे।

रिपोर्ट- आलोक रंजन