देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: अपने सामाजिक दायित्व के तहत भारतीय स्टेट बैंक ने बाबा मंदिर को दिया एंबुलेंस

आज 25 जुलाई 2024 को भारतीय स्टेट बैंक के पटना सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक के. वी. बंगारराजू ने आज देवघर के प्रशासनिक कार्यालय परिसर में बाबा मंदिर, देवघर को एक एंबुलेंस प्रदान की। यह कार्यक्रम भारतीय स्टेट बैंक की कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) के तहत आयोजित किया गया। इस अवसर पर, देवघर डीसी सह बाबा मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी विशाल सागर को के. वी. बंगारराजू ने एंबुलेंस की चाबी सौंपी।

मौके पर के. वी. बंगारराजू ने कहा कि यह एंबुलेंस सावन के पवित्र माह के दौरान प्रदान की गई है, जब लाखों श्रद्धालु बाबा बैजनाथ को जलाभिषेक करने के लिए देवघर आते हैं। सावन माह में भारत के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं को इसका लाभ मिलेगा, और सालभर श्रद्धालु इसका उपयोग कर पाएंगे। यात्रा के दौरान किसी कांवड़िया का स्वास्थ्य खराब हो जाने पर उसे अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की आवश्यकता होती है, इसी को ध्यान में रखते हुए एसबीआई ने यह एंबुलेंस प्रदान की है।

भारतीय स्टेट बैंक प्रशासनिक कार्यालय देवघर के द्वारा सीएसआर एक्टिविटी के तहत पूर्व में भी कई कार्यक्रम किए गए हैं, और इसी कड़ी में यह एक बहुत ही सराहनीय कदम है।

इस अवसर पर एसबीआई प्रशासनिक कार्यालय के उप महाप्रबंधक अभिजीत पांगरेकर, देवघर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत कुमार झा,दुमका ,पाकुर,गोड्डा एवं गिरिडीह रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक, सहायक महाप्रबंधक नितेश आनंद, सहायक प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार, मुख्य प्रबंधक धीरज कुमार, रतन सिंह, राजीव दुबे सहित बैंक के कई गणमान्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।