देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: इनरव्हील क्लब ऑफ़ बाबाधाम द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

आज दिनांक 26.07.24 को इनरव्हील क्लब ऑफ़ बाबाधाम द्वारा मातृ मंदिर उत्कृष्ट विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन करते हुए 41 पौधे लगाए गए। जिसमें फलदार, फूलदार और औषधीय पौधे शामिल थे।
मौके पर इनरव्हील क्लब ऑफ बाबाधाम की अध्यक्षा निधि राज ने कहा कि आज के कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण के प्रति जागरूकता फैलाना था। वृक्षारोपण हमारे भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है। यह हमें ऑक्सीजन प्रदान करता है, वायु प्रदूषण को कम करता है और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने में मदद करता है।
उन्होंने आगे कहा कि इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 325 द्वारा रूबी वर्ष मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत अधिक से अधिक वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है। जिसके तहत अभी तक हम 56 पेड़ लगा चुके हैं। अभी और भी वृक्षारोपण होना बांकी है।
आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र- छात्राएँ उपस्थित थे। वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मातृ मंदिर उत्कृष्ट विद्यालय की प्राचार्या बिशु किरण सहित सभी शिक्षकों के साथ सचिव रीमा केशरी, कोषाध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल, नेहा केशरी, जूही मोदी इत्यादि सदस्यों का पूर्ण सहयोग रहा।