कोडरमा: डीएवी कोडरमा में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर बच्चों ने किया जागरूक
डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया, कोडरमा के बच्चों ने विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में जगरूकता फैलाने का प्रयास किया । “प्रकृति का आह्वान: प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए एकजुट होने तथा प्रकृति का भविष्य हमारे हाथों में है , इन बातों पर प्रकाश डाला गया।
निहारिका ने अंग्रेजी तथा सतीश यादव ने हिंदी भाषण के माध्यम से अपने पर्यावरण को बचाने की अपील की तथा प्राकृतिक संसाधनों के महत्त्व को समझाया । शौर्य ने प्रकृति संरक्षण पर ध्यान न देने से भविष्य में होने वाले उसके दूरगामी प्रभावों से लोगों को आगाह किया। शुभम ने एक प्रेरणादायक कविता प्रस्तुत किया । सृष्टि ने क्विज के माध्यम से तथा सोनम ने ज्ञानवर्धक तथ्यों के माध्यम से विश्व प्रकृति संरक्षण के विषय में जानकारियाँ दी।
लक्ष्मी तथा तथा उनके समूह ने सभी बच्चों को जल संरक्षण, जल का हमारे जीवन में क्या महत्त्व है , जल के बिना पृथ्वी पर हमारा जीवन सुरक्षित नहीं है ,नाट्य मंचन कर अभिप्रेरित किया।
विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण पर एक पेंटिंग प्रतियोगिता हुई जिसमें प्रथम स्थान आराध्या और द्वितीय स्थान नेहा ने प्राप्त किया।
मौके पर विद्यालय के प्राचार्य श्री कृष्ण कुमार सिंह ने सभी को ‘विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस ‘ की बधाई दी तथा बच्चों को बताया कि 28 जुलाई को प्रतिवर्ष ‘विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस ‘ मनाया जाता है ताकि हमलोग प्रकृति के महत्त्व को समझ सकें और असंतुलित जलवायु संकट के बारे में लोगों के बीच जागरूकता बढ़ा सकें । आने वाली पीढ़ी इसके महत्त्व को भली-भांति समझे और छोटे – छोटे प्रयासों से पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधनों को बेहतर ढंग से संरक्षित रख सके । लोग पानी को बेवजह न बहाएँ। वृक्षों के महत्त्व को समझकर इसे न काटे न काटने दें ,साथ ही अधिक अधिक पौधारोपण कर प्रकृति का संरक्षित करें।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक दिनेश कुमार दूबे नेअपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई ।