कोडरमा (शहर परिक्रमा)

कोडरमा: डीएवी के बच्चों का डिस्ट्रिक एवं क्लस्टर लेवल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन


डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया, कोडरमा के बच्चों ने डिस्ट्रिक एवं क्लस्टर लेवल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मेडल्स जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया।

मौके पर विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने विद्यालय की प्रातः कालीन सभा में सभी बच्चों की उपस्थिति में डिस्ट्रिक्ट एवं क्लस्टर लेवल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रॉन्ज मेडल्स जीतकर विद्यालय एवं अभिभावकों का नाम रोशन करने वाले प्रतिभागियों को मेडल्स प्रदान किया। वहीं पर डिस्ट्रिक लेवल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सेकेंड रनर की ट्रॉफी के साथ ₹1100 का अवार्ड जीतने वाले बच्चों को ट्रॉफी एवं कैश प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया । इस अवसर पर कोडरमा जिले के ताइक्वांडो प्रशिक्षक अशोक कुमार मौजूद थे ।


प्राचार्य ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बच्चों की यह सफलता उनके अभिभावकों के साथ-साथ ताइक्वांडो प्रशिक्षक अशोक कुमार बर्नवाल के सफल निर्देशन का प्रतिफल है। विद्यालय के बच्चे शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलकूद, एथलेटिक्स तथा अन्य सांस्कृतिक क्रियाकलापों में शारीरिक एवं बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे छात्रों का चहुंमुखी विकास होता है । ताइक्वांडो प्रशिक्षक अशोक कुमार बर्नवाल ने प्राचार्य महोदय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इसी तरह विद्यालय का सहयोग मिलता रहेगा तो भविष्य में यहां के बच्चे कोडरमा जिले का ही नहीं बल्कि राज्य स्तर पर होने वाली ताइक्वांडो प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन करेंगे ।
क्लस्टर लेवल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 29 एवं 30 जुलाई को अग्रसेन डीएवी पब्लिक स्कूल भरेच नगर रामगढ़ में हुआ था। इसमें विद्यालय के बच्चों ने शारीरिक दक्षता दिखाते हुए पांच गोल्ड , छह सिल्वर एवं चार ब्रॉन्ज मेडल्स जीते। अंडर 14 /17 गर्ल्स एवं बॉयज लेबल प्रतियोगिता में साक्षी राज, इशिका राज, कशिश कुमारी , आदर्श कश्यप , हर्षित पाठक ने गोल्ड मेडल्स, अदिती प्रिया, शांभवी श्री,निधि श्री,निवृत्ति प्रिया , आर्यन सिन्हा,युवराज कुमार सिल्वर मेडल्स एवं वर्षा प्रिया, प्रत्यूष शुक्ला, अक्षत अश्विन, निलेश मंडल ने ब्रॉन्ज मेडल्स जीते। सिमरन कुमारी ने अंडर 14 के जी वेट गर्ल्स में डायरेक्ट जोनल लेवल में भाग लेने के लिए क्वालीफाई किया। बादल कुमार स्विमिंग में गोल्ड, एवं रितेश कुमार पंडित ने रेसलिंग में सिल्वर मेडल्स जीता।

आठवीं डिस्ट्रिक्ट लेवल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन रामेश्वरम वैली स्कूल में 28 जुलाई को हुआ था। इसमें विद्यालय के बच्चों ने सेकेंड रनर की ट्रॉफी के साथ ₹1100 का कैश अवार्ड के रूप में प्राप्त किया । अंडर 14/ 17 बॉयज एंड गर्ल्स ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कशिश कुमारी,निधि श्री,आर्यन सिन्हा, सिमरन कुमारी, प्रिंस कुमार ने गोल्ड मेडल्स, युवराज कुमार,अदिती प्रिया , आराध्या मेहता ने सिल्वर मेडल्स एवं आरोही शौर्या ,साक्षी राज ,शांभवी श्री, हर्षित पाठक ,तन्मय कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल्स जीते। ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बच्चों की डिस्ट्रिक्ट एवं क्लस्टर लेवल प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने पर विद्यालय के सभी शिक्षकों में हर्ष का माहौल है। प्राचार्य महोदय ने विद्यालय परिवार की तरफ से सभी बच्चों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं ताइक्वांडो प्रशिक्षक अशोक कुमार बर्नवाल को शुभकामनाएं दी।