दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: नि:शुल्क डाक बम सेवा शिविर का आयोजन

जामा: सोमवार को अहले सुबह डाक बम की सेवा के लिए भागलपुर-बासुकीनाथ मार्ग पर धावाटांड़ हंसडीहा में बम बासुकी डाक सेवा समिति हल्दीपट्टी जामा के द्वारा नि:शुल्क डाक शिविर लगाया गया।
समिति के संस्थापक ललन कुमार ने बताया गया कि सावन के पावन महिना में कठिन परिश्रम से डाक बम द्वारा बाबा बासुकीनाथ धाम में जलाभिषेक करते हैं। इस राह को आसान करने में युवा साथियों का सहयोग काफी मददगार साबित होता है। वर्ष 2013 से हर साल डाक बम की सेवा के लिए वह बाबा बासुकीनाथ के रास्ते में नि:शुल्क शिविर का आयोजन करते हैं। डाक बम के लिए गर्म पानी, ठंडा पानी, नीबू पानी, चाय, फल तथा बाम, स्फ्रे दवाई का इंतजाम करते हैं।
शिविर को सफल बनाने में बबलू यादव, विजय, गोविंदा, मिथलेश, धर्मराज, नीलकंठ, जटाशंकर यादव, गनवा यादव, विष्णु, उत्तम शालेंद्र, अजय यादव, टेंपू,अनंत लवलेश, शरद समेत दर्जनों युवकों शामिल थे।

रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे