देवघर: मारवाड़ी युवा मंच के सेवा शिविर में कांवरिया श्रद्धालुओं की हो रही है लगातार सेवा
सुल्तानगंज-देवघर कांवरिया पथ में कांवरिया श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मारवाड़ी युवा मंच द्वारा 22 जुलाई से ही मासव्यापी सेवा शिविर चलाया जा रहा है। जहाँ देवतुल्य श्रद्धालुओं को गर्म पानी, निम्बू पानी, निम्बू चाय, मेडिकल, निःशुल्क भोजन के साथ ही विश्राम की भी व्यवस्था की गई है।
मारवाड़ी युवा मंच सचिव विवेक अग्रवाल ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पिछले 34 वर्षों से यह सेवा शिविर चलाया जा रहा है। इसमें मंच के सभी सदस्य कांवरियों के लिए गर्म पानी, नींबू पानी, नींबू चाय, मेडिकल और साथ ही साथ रात्रि में सभी कावरियों लोग के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था भी है। जिसमें हर रोज 1200 से 1500 कांवरियों के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है। साथ ही यहाँ कांवरियों के लिए विश्राम करने की व्यवस्था है। इस दौरान हमारे कार्यकारिणी के सदस्य दिन-रात सेवा में लगे रहते हैं।
इस शिविर को सफलतापूर्वक चलाने में मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष केशव चोखानी, सचिव विवेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सत्यम बाजला, नीरा बैद्य, राजेश बैद्य, राकेश बैद्य, कार्यकारिणी सदस्य अनुज धानुका, आलोक अग्रवाल, रोहित सुल्तानिया, अभिषेक अग्रवाल के साथ ही कार्यकारिणी के कई अन्य सदस्य भी इसमें दिन-रात लगे हुए हैं।
संवाददाता: अजय संतोषी