मधुपुर(देवघर): स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर योर्स क्लब ने कराया ऑडिशन
स्वतंत्रता दिवस पर अनुमंडल प्रशासन व योर्स द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर शनिवार को ऑडिशन लिया गया ।आडिशन में मधुपुर अनुमंडल के कुल 24 शैक्षणिक संस्थानो के छात्र – छात्राओ ने भाग लिया ।ऑडिशन में निर्णायक मंडली के सदस्यो द्वारा टीम का चयन किया गया।बता दें कि 15 अगस्त को मधुपुर के एस पी एम उच्च विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।जिसमे सूबे के खेल मंत्री हफीजूल हसन शिरकत करेंगे ।
ऑडिशन में कार्मेल स्कूल, महेंद्र मुनी सरस्वती शिशु मंदिर विद्या मंदिर, मदर्स इंटरनेशनल एकेडमी, मधुस्थली विद्यापीठ, मधुर बचपन एकेडमी, किड्स गार्डन स्कूल, एमएलजी हाई स्कूल, एस पी एम हाई स्कूल, तिलक विद्यालय, छोटी अंची देवी मध्य विद्यालय, सेट स्कूल, दून पब्लिक स्कूल, न्यू सेंट जेवियर हाई स्कूल, टीएससी वैद्य एकेडमी, कस्तूरबा गांधी आवासीय, वात्सल्य वैली, संत जोसेफ हाई स्कूल, ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल पिपरा, मां मरियम हॉस्टल, श्रीधर क्लासेस, इंस्पायर क्लासेस, आकाश डांस एकेडमी, बीट ऑन क्र्यू, मुद्रा डांस अकैडमी, लेट्स डांस अनलिमिटेड क्र्यू, मां मरियम हॉस्टल आदि सरकारी व गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थानों के लगभग कुल 350 छात्र-छात्राओं में अपनी नृत्य की प्रस्तुति दी। जिसमें निर्णायक प्रसाद चटर्जी, प्रिंस समद, राजेश कुमार, रामचंद्र झा, प्रेम पाठक, कन्हैया लाल कन्नू ने बच्चों की तैयारी को देखकर सराहा और उन्हें 15 अगस्त के कार्यक्रम में और बेहतर ढंग से प्रस्तुति देने की टिप्स दी।
निर्णायकों ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम तय समय सीमा पर होना है।सबों को अपनी प्रस्तुति निर्धारित 4 मिनट 30 सेकंड के भीतर ही देनी है। जिसमें सिर्फ देशभक्ति गीतों पर ही प्रस्तुति होगी। सभी विद्यालय के प्रतिभागियों को योर्स संस्था के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
संवाददाता: अजय संतोषी