देवघर (शहर परिक्रमा)

भाविप देवघर शाखा ने किया ध्वजारोहण


78वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भारत विकास परिषद देवघर शाखा ने सरकार भवन के सामने सूर्यांचल में राष्ट्रीय ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारत माता और परिषद के ध्येय पुरुष स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर सभी सदस्यों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद शाखा के अध्यक्ष आलोक मल्लिक ने ध्वजारोहण किया।

इस अवसर पर शाखा के संरक्षकगण ई. एसपी सिंह, डॉ. सुनील सिन्हा, डॉ. गोपाल वर्णवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष ई. प्रकाश चंद्र सिंह, सचिव पुष्पा सिंह, संगठन सचिव एसपी भुईयां बिलास, कोषाध्यक्ष रंजीत बरनवाल, सदस्य डॉ. राजेश राज, सुनीता सिंह, रूपा केशरी, बिपिन मिश्र, संतोष सिंह, राम किशोर सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

परिषद के अध्यक्ष आलोक मल्लिक ने कहा कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के थीम विकसित भारत @ 2047 के अनुरूप परिषद देवघर में अपने सेवा, संस्कार महिला एवं अन्य प्रकल्पों के माध्यम से स्वस्थ समर्थ संस्कारित भारत के निर्माण में अग्रणी रूप से सामाजिक काम करेगी। ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित सभी लोगों के बीच लड्डू वितरित किया गया।
उधर भारत विकास परिषद देवघर शाखा द्वारा शिवगंगा तट पर लगाए गए मासव्यापी श्रावणी मेला सेवा शिविर को राष्ट्रीय ध्वज से सजाकर बोल बम श्रद्धालुओं के बीच फल वितरित किया गया। विदित हो कि अनुराग गुटगुटिया वेलफेयर ट्रस्ट मधुपुर के पूर्ण सहयोग से 23 जुलाई से आरंभ इस सेवा शिविर में 15 अगस्त तक कुल 12007 भक्तों को निशुल्क प्राथमिक उपचार के साथ दवा दिया गया है। साथ ही अनवरत पेयजल की सुविधा दी जा रही है।