कोडरमा: डीएवी में पुण्यतिथि पर याद किए गए भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी
डीएवी, कोडरमा की प्रातः कालीन सभा में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री को उनकी पुण्यतिथि पर विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह और सभी शिक्षकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की । वाजपेयी जी को याद करते हुए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम वाजपेयीजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए हिंदी में भाषण कक्षा ग्यारहवीं विज्ञान की छात्रा प्रेरणा ने प्रस्तुत किया। अंग्रेजी में भाषण ग्यारहवीं विज्ञान की छात्रा आयुषी कुमारी ने प्रस्तुत किया। वाजपेयी जी की कविता को अपने स्वर में कक्षा दसवीं की छात्रा तेजस्वी ने गाया। अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़े कई महत्वपूर्ण तथ्यों को कक्षा दसवीं की छात्रा वर्तिका शुक्ला ने सभी से साझा किया। उनके विचारों को कक्षा बारहवीं विज्ञान की छात्रा सोनाक्षी ने सभी के समक्ष व्यक्त किया। वाजपेयी जी से जुड़ी प्रश्नोत्तरी कक्षा दसवीं की छात्रा यशी जयसवाल लेकर उपस्थित हुई। मंच संचालन विजेता और उजेशा मंडल ने किया।
मौके पर विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने कहा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन हमारे लिए आदर्श है। वे विलक्षण प्रतिभा के संपन्न व्यक्ति थे।वे हिन्दी कवि, पत्रकार व एक प्रखर वक्ता थे। राजनीति के क्षेत्र में भी उन्होंने अपने कुशल नेतृत्व से सभी को प्रभावित किया । उनके भीतर दृढ़ संकल्प शक्ति,अद्भुत निर्णय क्षमता और अपार साहस समाया हुआ था। ऐसे व्यक्तित्व के स्वामी संसार में विरले ही जन्म लेते हैं।श्रद्धेय अटल जी की स्मृतियॉं हम सभी के हृदय में सदैव जीवित रहेंगी। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुजीत कुमार राणा, राय राकेश,कामेश्वर कुमार और राजन मिश्र की मुक्त कंठ प्रशंसा की और आशा व्यक्त किया कि वे इसी प्रकार समय -समय पर ऐसे ही प्रतिभावान, ज्ञानी, दृढ़ इच्छा शक्ति और संकल्प शक्ति से भरपूर व्यक्तित्व से बच्चों को परिचित कराते रहेंगे।