दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: रोजगार मेला संपन्न

दुमका: झारखण्ड सरकार, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वाधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दुमका द्वारा कार्यालय परिसर में शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 का द्वितीय एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन पूर्वाह्न 10ः30 बजे से प्रारम्भ किया गया।
नियोजन पदाधिकारी द्वारा रोजगार मेले की जानकारी देते हुए नियोजनालय द्वारा बेरोजगार युवक/युवतियों को उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रत्येक नियोजकों द्वारा बारी-बारी से अपने रिक्तियों का विस्तृत जानकारी साझा किया गया।
रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के 13 नियोजकों एवं नियोजक प्रतिनिधियों द्वारा कुल 2750 रिक्तियों के साथ उक्त मेले में भाग लिया गया। मेले में लगभग 450 आवेदक/आवेदिकाएँ सम्मिलित हुए। जिसमें कुल 88 चयनित एवं कुल 111 शॉटलिस्टेड हुए।
उक्त रोजगार मेला का आयोजन नियोजक एवं रोजगार के इच्छुक आवेदक/आवेदिकाओं को एक प्लेटफॉम पर लाने का काम नियोजनालय करती है। उक्त रोजगार मेला में आवेदक/आवेदिकागण अपनी इच्छानुसार नियोजक द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाऐं एवं सेवा शत्तों की जानकारी प्राप्त करते हुए रोजगार मेला से लाभान्वित होते हैं। झारखण्ड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अवर प्रादेशिक नियोजनालय दुमका द्वारा लगातार स्थानीय नियोजकों से संपर्क स्थापित कर स्थानीय रिक्तियों के साथ मेला का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही रिक्तियों की सूचना www.jharniyoajn.jharkhand.gov.in पोर्टल पर भी प्रदर्शित की जाती है। उल्लेखनीय है कि स्थानीय रिक्तियों का लाभ प्राप्त करने हेतु स्थानीय आवासीय प्रमाण पत्र/निबंधन संख्या के साथ अवश्य उपलब्ध कराना आवश्यक है।
उक्त मेले में प्रीति कुमारी नियोजन पदाधिकारी, दुमका, मो. जावेद अंसारी नियोजन पदाधिकारी, वि.वि.नियो. सूचना मार्ग दर्शन केन्द्र, दुमका, शिव नन्दन प्रसाद (उ.व. लिपिक) अरूण कुमार सिन्हा (उ.व.लिपिक), जय प्रकाश सिन्हा (उ.व. लिपिक), सुरज कुमार, अरुण कुमार मंडल, अशोक कुमार, पंकज कुमार मंडल के साथ-साथ कार्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट- आलोक रंजन