दुमका: उपायुक्त ने की स्वीकृत आवेदनों की विस्तृत समीक्षा
दुमका: जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के लिए विशेष शिविरों में मिले आवेदनों और अब तक स्वीकृत आवेदनों की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए जो महिलाएं आवेदन की है, उनके आवेदन की प्राप्ति एवं स्वीकृति के साथ चयनित लाभुकों को उनके बैंक खाते में सम्मान राशि हस्तांतरित किए जाने की प्रक्रिया पूर्ण कर लें। सम्मान राशि हस्तांतरित करने में किसी प्रकार का विलंब नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सतत चलने वाली एक योजना है। इसके तहत जो भी योग्य लाभुक होंगी, वे कभी भी प्रज्ञा केंद्रों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। आवेदन जमा करने की प्रक्रिया निरंतर चलती रहेगी।
बैठक में उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, जिले के सभी पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन