देवघर: आशा इंटरनेशनल स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह का आयोजन
देवघर-जसीडीह मुख्य मार्ग पर डढ़वा नदी के निकट बेलबगान अवस्थित आशा इंटरनेशनल स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने एक से बढ़कर एक राधा और कृष्ण के रूप में प्रस्तुति दी। और बच्चों ने माखन, बाँसुरी और मटकी के साथ राधा और कृष्ण के रूप में नृत्य प्रस्तुत किया। नृत्य देखकर ऐसा लग रहा था कि पूरा वृंदावन और बरसाने ही आशा इंटरनेशनल स्कूल में चलकर आ गया हो। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य श्री कृष्ण और राधा के बाल चरित्र को बच्चों के बीच उपस्थित कर उनका अपनी संस्कृति से जुड़ाव पैदा करना था।
इस दौरान स्कूल की शिक्षिकाओं किरण चौबे, कुमारी निशा और सुहानी कुमारी के निर्देशन में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें अनुषी अंशिका और शिवांशी की जोड़ी को प्रथम वहीं प्रिंस और आयशा की जोड़ी को द्वितीय पुरस्कार दिया गया।
मौके पर स्कूल की निदेशिका कुमारी स्नेहलता ने सभी बच्चों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामना देते हुए कहा कि आप सभी बच्चों को श्रीकृष्ण के संपूर्ण जीवन से संबंधित जानकारी हासिल करते हुए कर्म करने की प्रवृत्ति धारण कर आगे बढ़ना चाहिए।