झारखंड युवा सदन 4.0 द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का आमंत्रण
झारखंड युवा सदन 4.0 द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर देवघर के युवा छात्र नेता सह झारखंड युवा सदन मे पूर्व मे प्रत्याशी के रूप मे सम्मलित होकर देवघर विधानसभा से विपक्ष के विधायक के रूप मे देवघर का प्रतिनिधित्व करने वाले रवि वर्मा के नेतृत्व मे देवघर कॉलेज,देवघर के प्राचार्य डॉ. अखिलेश कुमार जी से मिलकर उनको युवा सदन कार्यक्रम जो की 27 सितंबर से लेकर 29 सितंबर 2024 तक होने वाले कार्यक्रम मे उनको अतिथि के रूप मे आमंत्रित किया।
इसके उपरांत युवा सदन अलुमिनि के सदस्य रवि वर्मा ने देवघर कॉलेज मे छात्र/छात्राओं के बीच युवा सदन कार्यक्रम को लेकर संवाद किया तथा उन्हे जागरूक करते हुए विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की झारखंड युवा सदन जो की युवाओं के लिए बहुत ही अच्छा राजनीतिक प्लेटफॉर्म है इसके चेयरमैन अधिवक्ता श्री आकाश पांडेय जी तथा डायरेक्टर अधिवक्ता श्री कृषाणु आनंद जी है।जो भी छात्र इसमे भाग लेना चाहते है वो 10 सितंबर तक अपना www.yuvasadan.org पर पंजीकरण कर भाग ले सकते है।
वही रवि वर्मा ने कहा की युवा शक्ति हो सकते है, युवा सशक्त हो सकते है, युवा आधार हो सकते है, युवा विचार हो सकते है, युवा नायक हो सकते है तो युवा विधायक क्यों नही हो सकते है? देश भर मे युवाओं की संख्या सबसे अधिक है जबकि युवाओं को राजनीति मे बहुत कम देखा जाता है इसलिए युवा सदन युवाओं को स्वर्ण अवसर दे रही है ताकि युवा आगे आ सके और युवा नेतृत्व आगे बढे।क्योंकि कहते है जब-जब युवा बोला है राज सिंहासन डोला है।
मौके पर मुख्य रूप से युवा छात्र संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष कुंदन शर्मा,युवा छात्र नेता सैफ दानिश,आदर्श केशरी,सुनील यादव,पिंटू यादव,समीर केशरी,रोहित कुमार आदि दर्जनों सदस्य मौजूद थे।
संवाददाता: अजय संतोषी