दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: सिंडिकेट की आयोजित बैठक संपन्न

दुमका: शनिवार को एसकेएम विश्वविद्यालय दुमका के कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सिंडिकेट की बैठक हुई। उक्त बैठक राजभवन से अनुमोदित एकल एजेंडे पर बैठक बुलाई गई थी।
बैठक में, विश्वविद्यालय में चल रहे आवश्यकता आधारित सहायक प्रोफेसरों के नियुक्ति पैनल को मंजूरी दी गई थी। इसके साथ ही, नियुक्ति के परिणाम को प्रकाशित करने का मार्ग प्रसस्त हो गया। जल्दी परिणाम प्रकाशित किया जा सकता है। ज्ञातव्य है कि एसकेएमयू ने कुल 273 आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति के लिए मार्च माह में विज्ञापन जारी किया था। उक्त विज्ञापन के तहत 2977 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से जांच के बाद 2330 आवेदन सही पाये गये थे। सभी अभ्यर्थियों के आवेदनों का सत्यापन करने के बाद रिक्तियों की संख्या से पांच गुना अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए विश्वविद्यालय बुलाया गया। इसके बाद यूजीसी नियमावली के अनुसार रिक्तियों की संख्या से तीन गुना अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया, जिसमें विभिन्न विषयों के कुल 519 अभ्यर्थियों शामिल थे। अब विवि द्वारा एक विषय राजनीति विज्ञान को छोड़कर अन्य सभी विषयों की साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। राजनीति विज्ञान विषय का मामला न्यायालय में लंबित रहने के कारण इस विषय की नियुक्ति प्रक्रिया फिलहाल रोक दी गई है। राजनीति विज्ञान को छोड़कर अन्य 17 विषयों में नियुक्ति के लिए पैनल के अनुमोदन हेतु सिंडिकेट की बैठक हुई तथा सिंडिकेट ने पैनल के अनुमोदन के साथ ही परिणाम के प्रकाशन की मंजूरी दे दी है।
बैठक में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ.राजीव कुमार, डीएसडब्ल्यू डॉ.जैनेंद्र यादव, स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. तारनी प्रसाद सिंह, स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नीलेश कुमार, सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. सुरेंद्र झा, मधुपुर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. रत्नाकर भारती, साहेबगंज कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एसआई रिजवी आदि शामिल थे।

रिपोर्ट- आलोक रंजन