डीएवी कोडरमा के बच्चों ने स्टेट लेवल पर मेडल एवं ट्रॉफी जीत कर किया विद्यालय का नाम रौशन
डीएवी पब्लिक स्कूल,झुमरी तिलैया,कोडरमा के बच्चों ने स्टेट लेवल पर मेडल एवं ट्रॉफी जीतकर कोडरमा जिले में अपनी पहचान बनाई। स्टेट लेवल फुटबॉल मैच डीएवी पब्लिक स्कूल बोकारो स्टील सिटी में 22 से 24 अगस्त के बीच हुआ था।
इसमें अंडर 14 एवं अंडर 17 में विद्यालय की फुटबॉल टीम उपविजेता रही। रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर, धनबाद में 24 से 25 अगस्त के बीच हुई थी । इस प्रतियोगिता में समृद्धि, दिव्य मिश्रा ने गोल्ड मेडल, मयंक, पूनम, समृद्धि ने सिल्वर मेडल जीता । स्टेट लेवल ताइक्वांडो प्रतियोगिता डीएवी पब्लिक स्कूल पुन्दाग रांची में 28 से 30 अगस्त के बीच हुई थी जिसमें अंडर 17 बॉयज एंड गर्ल्स ताइक्वांडो में निधिश्री यादव ने अंडर 46 केजी में सिल्वर मेडल और हर्षित पाठक ने अंडर 78 केजी में ब्रॉन्ज मेडल जीता। स्टेट लेवल एथलेटिक्स प्रतियोगिता डीएवी कपिल देव पब्लिक स्कूल कडरु रांची में 30 से 31 अगस्त के बीच हुई थी। इसमें अंडर 14 गर्ल्स में विनर ट्रॉफी ,अंडर 17 बॉयज में रनर ट्रॉफी एवं ओवरऑल क्लस्टर -7 जोन ने रनर -अप ट्रॉफी जीतकर विद्यालय की प्रगति में चार चांद लगाया ।अंडर-14 ,17 एवं 19 बॉयज एंड गर्ल्स में पृथ्वीराज यादव ने 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल, प्रीति कुमारी, आकांक्षा रानी अन्शू कुमार ने सिल्वर मेडल ,4×400 रिले रेस बॉयज एंड गर्ल्स में रौनक कुमार, पृथ्वीराज यादव, सागर कुमार, उमा ईशान पाठक , आकांक्षा रानी, ईशा यादव, ममता यादव ,उषा कुमारी ने सिल्वर मेडल जीता। 100 मीटर रेस में आकांक्षा रानी , लम्बी कूद में अक्षय कुमार, 400 मीटर रेस में उषा कुमारी , शॉट पुट में आकृति यादव ने कांस्य पदक जीता। सोनिया कुमारी, प्रीति कुमारी,टिया सिंह, रिद्धि ने 4×400 की दौड़ में कांस्य पदक जीता।4×100 मीटर रेस में सोनिया कुमारी,रिद्धि कुमारी, प्रीति कुमारी, नंदिनी कुमारी ने कांस्य पदक जीता। बादल कुमार ने तैराकी बटरफ्लाई एवं बैक स्ट्रोक में गोल्ड मेडल जीता।
मौके पर विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने विद्यालय की प्रातः कालीन सभा में सभी बच्चों को मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने वाले बच्चों, उनके अभिभावकों विद्यालय के शारीरिक शिक्षक उज्जवल घोष एवं अनिल कुमार को बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि विद्यालय के बच्चे शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं अन्य प्रकार के क्रियाकलापों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय में अनूठी पहचान बना रहे हैं। बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय के सभी शिक्षकों में हर्ष का माहौल है।