देवघर: श्री राणी शक्ति दादी माताजी में त्रिदिवसीय भादो महोत्सव संपन्न
आज दिनांक 03.09.24 को श्री राणी शक्ति दादी माताजी मन्दिर में आयोजित भादो-महोत्सव के तीसरे और अंतिम दिन मैनेजिंग ट्रस्टी राम निरंजन झुनझुनवाला एवं चन्दा देवी झुनझुनवाला की उपस्थिति में प्रातः जात-धोक एवं पूजन कार्य सम्पन्न हुए ।
प्रातः आठ बजे से अपराह्न 2 बजे तक स्थानीय भक्तों द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुति की गई और दोपहर 1 बजे सवामनी भोग लगाया गया। अपराह्न 3 बजे से दादी जी का मंगल पाठ प्रारम्भ हुआ ।
खचाखच भरे प्रार्थना कक्ष में रानीगंज से आई सुषमा जोशी द्वारा जब मंगल पाठ प्रारम्भ किया गया तो पूरा मन्दिर परिसर दादी माता जी के जयकारे से गुंज उठा। इसी बीच भक्तों द्वारा दादी जी को चुन्दरी ओढ़ाई गयी। नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई । छप्पन भोग लगाया गया । तत्पश्चात 300 से अधिक महिलाओं की उपस्थिति में रात्रि 9 बजे उपरान्त आरती के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष कमलेश तुलस्यान, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार झुनझुनवाला, सचिव जगदीश मुन्दड़ा, कोषाध्यक्ष सांवर झुनझुनवाला, जन सम्पर्क पदाधिकारी पवन टमकोरिया, हरीश तोलासरिया, शरद छावछरिया, कैलाश अग्रवाल, अशोक झुनझुनवाला, यमुना प्रसाद लच्छीरामका, अनुप झुनझुनवाला, दिनेश केजरीवाल, ज्ञानेश तुलस्यान, संजय बाजला सहित अनेक दादी भक्त माता-बहनों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।