दुमका (शहर परिक्रमा)

सरकार की कल्याणकारी योजनाएं हर योग्य व्यक्ति तक समय पर पहुंचे: दुमका उपायुक्त

दुमका जिले के काठीकुंड प्रखंड के पंचायत सचिवालय बड़तल्ला में बुधवार को आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।आयोजित कार्यक्रम में लोगों से जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाएं हर योग्य व्यक्ति तक समय पर पहुंचे इसी संकल्प के साथ जिला प्रशासन निरंतर कार्य कर रहा है।जिला प्रशासन के अधिकारी निरंतर लाभुकों को चिन्हित करते हुए योजनाओं का लाभ देने का कार्य कर रहे हैं।30 अगस्त से 15 सितंबर तक “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।

इस कार्यक्रम के तहत् जिला प्रशासन तथा प्रखंड के अधिकारी आपके पंचायत तक पहुँचकर आपकी समस्याओं को दूर करने का कार्य करेंगे।उन्होंने कहा कि हमारा दायित्व है कि कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाकर योग्य लाभुकों को योजना का लाभ दिलाया जा सके।उन्होंने कहा कि ग्रामीण सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे लोग दूरी के कारण प्रखंड कार्यालय तथा मुख्यालय नहीं पहुंच पाते हैं।प्रखंड कार्यालय तथा मुख्यालय पहुंचने के लिए दिन भर के सारे कामों को छोड़ना पड़ता है।इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ताकि आपके पास पहुँचकर आपकी समस्याओं को दूर किया जा सके।

उन्होंने कहा कि सभी वर्ग के लोगों के लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है लेकिन जागरूकता के अभाव में लोग योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने तथा योग्य लाभुकों को उसका लाभ प्रदान करने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा आपके पंचायत में स्टाल लगाए गए हैं।स्टॉल पर पहुंचकर योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें तथा योजनाओं का लाभ लें।
उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लाभुक को प्रशासन के समक्ष लाने का कार्य करें।ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर दिया जा सके।

काठीकुंड प्रखंड के पंचायत सचिवालय बड़तल्ला में आयोजित “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों द्वारा कैम्प लगाकर लाभुकों से आवेदन भी प्राप्त किये जा रहे थे ताकि उन्हें कल्यणकारी योजनाओं से जोड़ा जा सके।

इस दौरान उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने स्टॉल का निरीक्षण किया एवं सांकेतिक रूप से 4 लाभुकों के बीच झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का स्वीकृति पत्र प्रदान किया।

संवाददाता: आलोक रंजन