डीएवी पब्लिक स्कूल, भण्डारकोला में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस
आज गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रातःकालीन सभा में विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मुख्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी बिनोद कुमार एवं प्राचार्य बलराम कुमार झा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्राचार्य ने सभा को संबोधित करते हुए शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए राधाकृष्णन जी के जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में शिक्षक को भगवान के समान माना गया है । शिक्षक दिवस गुरु और शिष्य के बीच बने संबंध को जीने का एवं गुरु के प्रति शिष्य की कृतज्ञता अर्पित करने का त्यौहार है। हमें शिक्षक दिवस के दिन ही शिक्षक का सम्मान नहीं करना चाहिए बल्कि जीवन भर उनका सम्मान करना चाहिए। मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षक शिष्य के लिए ब्रह्मा,विष्णु और महेश के समान होते हैं। आज इस अवसर पर हमें प्रण लेना चाहिए कि बदलते दौर में भी गुरु शिष्य के रिश्तों की मधुरता बनी रहे।
कार्यक्रम के समापन पर शिक्षकों को गिफ्ट के साथ सम्मानित भी किया गया।