दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: एसकेएमयू में 25-26 सितंबर को राष्ट्रीय सेमिनार का होगा आयोजन

दुमका: सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग की ओर से 25-26 सितंबर को दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन विश्वविद्यालय के कांफ्रेंस हॉल में किया जाएगा। यह संगोष्ठी भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा के सहयोग से ‘हिंदी के प्रसार में झारखंड के साहित्यकारों का योगदान’ विषय पर होगी। इस संगोष्ठी में राज्य के हिंदी साहित्यकारों और विद्वानों के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के विद्वान भी शामिल हो रहे हैं। इस दो दिवसीय संगोष्ठी को कुल चार सत्रों में विभाजित किया गया है। इस संगोष्ठी का उद्देश्य झारखंड प्रदेश व हिंदी के सह-संबंध के तथ्यों व विचार को ज्ञात करना तथा भविष्य दृष्टि को स्थापित करना है। शोधार्थियों एवं स्वतंत्र विद्वानों के शोध पत्र वचन हेतु विभाग द्वारा जारी आमंत्रण में संक्षिप्त शोध पत्र को जमा करने की अंतिम तिथि 8 सितंबर और पूर्ण शोध पत्र भेजने की अंतिम तिथि 20 सितंबर रखी गई है। संगोष्ठी का आयोजन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिमल प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में किया जाएगा।

इस संगोष्ठी के संयोजक विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बिनय कुमार सिन्हा हैं तथा आयोजन समिति में सचिव के रूप में डॉ. अरुण वर्मा, संयुक्त सचिव के रूप में डॉ. यदुवंश यादव तथा आयोजन समिति में सदस्य के रूप में डॉ. अजय शुक्ला, डॉ. अमीर हसन, डॉ. राजेश प्रसाद एवं पुष्पा सोरेन को नामित किया गया है।

रिपोर्ट- आलोक रंजन